Geyser Update : ठंड में चलाते हैं गीजर तो रखें इन 3 बातों का ध्यान, नहीं तो होगा सीधा इतने हजार का नुकसान!

Geyser Update: If you run a geyser in winter, keep these 3 things in mind, otherwise you will incur a loss of thousands! Geyser Update : ठंड में चलाते हैं गीजर तो रखें इन 3 बातों का ध्यान, नहीं तो होगा सीधा इतने हजार का नुकसान!

Geyser Update : ठंड में चलाते हैं गीजर तो रखें इन 3 बातों का ध्यान, नहीं तो होगा सीधा इतने हजार का नुकसान!
Geyser Update : ठंड में चलाते हैं गीजर तो रखें इन 3 बातों का ध्यान, नहीं तो होगा सीधा इतने हजार का नुकसान!

Geyser Update :

 

नया भारत डेस्क : सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है ऐसे में हर कोई गीजर का इस्तेमाल करता है। अगर आप भी सर्दियों के मौसम में गीजर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स है तो हम आपके लिए कुछ जानकारी लेकर आए हैं। क्योंकि सर्दियों में हम सबसे ज्यादा गीजर का ही इस्तेमाल करते हैं और इसी दौरान कुछ जरूरी चीजों को भी भूल जाते हैं। आज हम आपको टिप्स देने जा रहे हैं कि आप कैसे खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। अगर आप अपना नुकसान होने से बचाना चाहते हैं तो ये गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए- (Geyser Update)

गीजर चलाकर कभी ना भूलना-

गीजर ऑन (Geyser on) करने के साथ ही आपको एक निश्चित समय के बाद उसे बंद कर देना चाहिए। लगातार गीजर ऑन करके छोड़ देने के बहुत सारे नुकसान होते हैं। इससे आपका गीजर खराब भी हो सकता है और आपको भारी नुकसान भी हो सकता है। क्योंकि लगातार गर्म करने के बाद गीजर का एलिमेंट खराब (Geyser element bad)हो सकता है। एलिमेंट खराब होने के बाद गीजर भी किसी काम का नहीं रहता है। (Geyser Update)

घर की वायरिंग की चेकिंग-

समय के साथ आपको घर की वायरिंग भी चेक (Also check the wiring of the house) कर लेनी चाहिए। स्पार्किंग होने की स्थिति में भी अगर आप गीजर चलाते रहते हैं तो भी ये खराब हो सकता है। इससे घर में भी फॉल्ट हो सकता है। अगर ऐसा भी होता है तो आपको नया गीजर लगवाना पड़ सकता है और इसके लिए करीब 3 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे।  (Geyser Update)

MCB का यूज करें -

Geyser के स्विच में आप MCB भी फिट कर सकते हैं। इससे भी आपको कई बड़े फायदे होंगे। एक तो जब भी (There will be a fault in the geyser)गीजर में फॉल्ट होगा तो खुद ही MCB Down हो जाएगी और कोई भी बड़ा फॉल्ट होने से बच सकता है। साथ ही आपके 3 हजार रुपए भी बच सकते हैं क्योंकि कोई भी बड़ा फॉल्ट नहीं होगा। (Geyser Update)