Pradhan Mantri Mudra Yojana : बिना गारंटी 10 लाख रुपये तक हाथों-हाथ पाएं लोन, यहाँ से करें आवेदन, जाने डिटेल...
Pradhan Mantri Mudra Yojana: Get instant loan up to Rs 10 lakh without guarantee, apply from here, know details... Pradhan Mantri Mudra Yojana : बिना गारंटी 10 लाख रुपये तक हाथों-हाथ पाएं लोन, यहाँ से करें आवेदन, जाने डिटेल...




Pradhan Mantri Mudra Yojana :
नया भारत डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इसके लिए तमाम तरह की योजनाओं की शुरुआत की गई है. पीएम मोदी अपने हर संबोधन में युवा शक्ति पर जोर देते हैं. साथ ही देश के युवाओं से अपील भी करते हैं कि देश को हर क्षेत्र में सशक्त बनाया जाए. मोदी सरकार द्वारा युवाओं के लिए पिछले 9 वर्षों में कई योजनाएं शुरू की गई हैं. जिनमें प्रधानमंत्री रोजगार योजना, आत्मनिर्भर भारत योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, पीएम वाणी योजना शामिल है. आइए जानते हैं इन सभी महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में… (Pradhan Mantri Mudra Yojana)
तीन कैटेगरी के लोन
पीएमएमवाई के तहत आप बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी), लघु वित्तीय संस्थान (एमएफआई) के जरिए 10 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं। ये लोन तीन कैटेगरी – शिशु, किशोर और तरुण में है। तीनों ही कैटेगरी में लोन की रकम अलग-अलग होती है।
i) शिशु: 50,000 रुपये तक के लोन।
ii) किशोर: 50,000 रुपये से अधिक और रु. 5 लाख रुपये से कम के लोन
iii) तरुण: 5 लाख रुपये से अधिक और 10 लाख रुपये तक के लोन
डॉक्युमेंट में क्या चाहिए
योजना के तहत आवेदन करने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी, एड्रेस प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट होने चाहिए। विस्तार से जानकारी के लिए आप https://www.mudra.org.in/offerings पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। (Pradhan Mantri Mudra Yojana)