Duplicate PAN Card : अब पैनकार्ड बनवाना हुआ और भी आसान, मात्र 50 रुपये में घर बैठे बनवाएं डुप्लीकेट PAN CARD, यहाँ देखें आसान तरीका...
Duplicate PAN Card: Now getting a PAN card made even easier, get a duplicate PAN card made at home for just Rs 50, see here the easy way... Duplicate PAN Card : अब पैनकार्ड बनवाना हुआ और भी आसान, मात्र 50 रुपये में घर बैठे बनवाएं डुप्लीकेट PAN CARD, यहाँ देखें आसान तरीका...




Duplicate PAN Card :
नया भारत डेस्क : इनकम टैक्स भरना हो, पॉलिसी लेना हो, बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर लोन लेना हो अगर आपके पास पैन कार्ड है तो ये सारे काम आसानी से हो जाएंगे। वहीं, अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो ये कई जरूरी काम अटक भी सकते हैं। अगर ये खो गया है या किसी कारण से डैमेज हो गया है, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से डुप्लीकेट पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं और इसे ओरिजनल के स्थान पर यूज कर सकते हैं। डुप्लीकेट पैन कार्ड, ओरिजनल की तरह ही वैध है। इस दस्तावेज़ को बिना किसी समस्या के कहीं भी यूज किया जा सकता है। हालांकि, डुप्लीकेट पैन कार्ड प्राप्त करना की प्रक्रिया, नए कार्ड के लिए अप्लाई करने की तुलना में बहुत सरल है। चलिए जानते हैं इसकी स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रोसेस : (Duplicate PAN Card)
डुप्लीकेट पैन कार्ड का अनुरोध कब किया जा सकता है?
यदि आपका ओरिजनल खो गया है, डैमेज हो गया है, या चोरी हो गया है, तो आप डुप्लीकेट के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। या अगर एड्रेस, हस्ताक्षर और अन्य डिटेल में कोई बदलाव हुआ है, तो भी इसके लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। (Duplicate PAN Card)
यहां देखें डुप्लीकेट पैक कार्ड के लिए अप्लाई करने के स्टेप्स:
स्टेप 1: TIN-NSDL के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं (https://www.tin-nsdl.com/)
स्टेप 2: “Quick links” सेक्शन पर जाएं, जो पेज के बाएं कोने में उपलब्ध है।
स्टेप 3: “Online PAN services” के तहत, “Apply for PAN online” पर जाएं। (Duplicate PAN Card)
स्टेप 4: “Reprint of PAN card” करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
स्टेप 5: पैन कार्ड को रीप्रिंट करने के लिए डिटेल सेक्शन के तहत दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 6: क्लिक करते ही आपके सामने “Request for Reprint of PAN Card” ऑनलाइन एप्लिकेशन पेज खुलेगा।
स्टेप 7: यहां सभी जरूरी डिटेल्स भरें। आपका पैन नंबर, आपका आधार नंबर जो आपके पैन कार्ड से जुड़ा है, आपका जन्म का महीना और साल। (Duplicate PAN Card)
स्टेप 8: इंफॉर्मेशन डिक्लेरेशन बॉक्स में टिक करें, कैप्चा कोड दर्ज करें और एप्लिकेशन फॉर्म जमा करें।
स्टेप 9: सभी डिटेल्स को कंफर्म करें और OTP प्राप्त करने के लिए एक मोड चुनें।
स्टेप 10: OTP दर्ज करें और इसे वेलिडेट करें।
स्टेप 11: पेमेंट का एक तरीका चुनें। (नोट: अगर पैन को भारत के भीतर भेजना है तो इसकी कीमत 50 रुपये होगी। अगर इसे भारत से बाहर भेजना है तो इसकी कीमत 959 रुपये होगी।) (Duplicate PAN Card)
स्टेप 12: इसके अलावा, आपके पास डुप्लीकेट फिजिकल पैन कार्ड के बजाय ई-पैन कार्ड ऑर्डर करने का ऑप्शन है।
स्टेप 13. आवश्यक भुगतान पूरा करें। फिर आपको आपके रिकॉर्ड के लिए एक पावती संख्या प्रदान की जाएगी। (Duplicate PAN Card)