PM Kisan Samman 2023 : सरकार का आदेश! अकाउंट वेरिफिकेशन के बाद मिलेगा 13वी क़िस्त का पैसा, यहाँ देखें पूरी जानकारी...
PM Kisan Samman 2023: Government order! 13th installment money will be available after account verification, see full details here... PM Kisan Samman 2023 : सरकार का आदेश! अकाउंट वेरिफिकेशन के बाद मिलेगा 13वी क़िस्त का पैसा, यहाँ देखें पूरी जानकारी...




PM Kisan Samman 2023 :
नया भारत डेस्क : किसानों की आर्थिक सहायता एवं आय में वृद्धि करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हमारे देश में एक महत्वकांक्षी योजना का संचालन किया जा रहा है उस योजना का नाम है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना इस योजना की सहायता से सालाना सभी पात्र किसानों के खाते में ₹6000 की वित्तीय सहायता ₹2000 की तीन किस्तों के माध्यम से प्रत्येक 4 माह में की जाती है. (PM Kisan Samman 2023)
ऐसे में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है. मोदी सरकार जल्द ही करोड़ों किसानों के खातों में यह किस्त जारी कर सकते हैं. पीएम किसान की 12वीं किस्त करीब 2 करोड़ लोगों को नहीं मिल पायी थी. लाभार्थी किसानों का रिकॉर्ड सेंट्रल डेटाबेस में अपडेट नहीं होने के चलते इन किसानों को पिछली किस्त नहीं मिल पायी थी. 13वीं किस्त के 2,000 रुपये लेने के लिए जल्द ही KYC अपडेट कर लें क्योंकि सरकार जल्द ही किसानों के खाते में किस्त के पैसे ट्रांसफर करने वाली है. (PM Kisan Samman 2023)
पीएम किसान योजना के तहत, सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है, जो 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में देय होता है. सरकार ने किसानों से कहा है कि 13वीं किस्त का पैसा पाने के लिए प्रत्येक किसान 31 दिसंबर से पहले अकाउंट वेरीफाई कराने के लिए ई-केवाईसी जरूर कर लें. ऐसा नहीं करने पर किस्त का पैसा रोका जा सकता है. जिन किसानों ने ई-केवाईसी करा ली है तो अपना स्टेटस चेक जरूर कर लें. (PM Kisan Samman 2023)
eKYC अपडेट करने के दो तरीके :
पीएम किसान योजना के लाभार्थिी किसान eKYC पूरी करने के लिए ऑनलाइन और बॉयोमेट्रिक तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं. पीएन किसान योजना की वेबसाइट के अनुसार पात्र किसान वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के जरिए eKYC खुद भी पूरी कर सकते हैं. जबकि, बॉयोमेट्रिक तरीके से ई-केवाईसी के लिए नजदीकी CSC सेंटर (कॉमन सर्विस सेंटर) जाना होगा. (PM Kisan Samman 2023)
किसान इस तरह करें ऑनलाइन eKYC :
पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर pmkisan.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के दाहिनी ओर eKYC के ऑप्शन पर क्लिक करें.
आधार नबंर डालें और कैप्चा कोड भरने के बाद सर्च करें.
आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक हो उसे डालें.
मोबाइल पर आने वाले ओटीपी नंबर को दिए गए कॉलम में भरें.
ऐसा करते ही आपकी eKYC अपडेट हो जाएगी.
किसान बॉयोमट्रिक से KYC करें :
नजदीकी CSC सेंटर (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाएं.
आधार कार्ड को पीएम किसान खाते में अपडेट करने के लिए दें.
खाते में लॉगइन करने के लिए बायोमेट्रिक तरीका अपनाएं.
आधार कार्ड नंबर अपडेट करने के बाद फॉर्म को सब्मिट कर दें.
इसके बाद मोबाइल पर KYC अपडेट होने का कंफर्मेशन आएगा और इस तरह ऑफलाइन केवाईसी अपडेट हो जाएगी.