WhatsApp New Feature : व्हाट्सएप यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब मैसेज के साथ ये काम कर पाएंगे यूजर्स, जबरदस्त है ये फीचर...

WhatsApp New Feature: Great news for WhatsApp users! Now users will be able to do this work with the message, this feature is tremendous ... WhatsApp New Feature : व्हाट्सएप यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब मैसेज के साथ ये काम कर पाएंगे यूजर्स, जबरदस्त है ये फीचर...

WhatsApp New Feature : व्हाट्सएप यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब मैसेज के साथ ये काम कर पाएंगे यूजर्स, जबरदस्त है ये फीचर...
WhatsApp New Feature : व्हाट्सएप यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अब मैसेज के साथ ये काम कर पाएंगे यूजर्स, जबरदस्त है ये फीचर...

WhatsApp New Feature :

 

नया भारत डेस्क : मैसेजिंग एप्लिकेशन व्हाट्सएप जल्द ही ऐसे फीचर को उतारने की तैयारी में है जो ये चुनने में मदद करेगा कि चैट और ग्रुप में कितने समय तक कोई मैसेज पिन रहेगा. इस फीचर के साथ, पर्सनल चैट और ग्रुप में एक निश्चित मैसेज को पिन करना संभव होगा. पिन किया हुआ मैसेज काफी मददगार साबित हो सकता है. (WhatsApp New Feature) 

WABetaInfo ने बताया कि, “ये फीचर अभी भी इनीशियल स्टेज में है और इस पर काम चल रहा है. Google Play Store पर उपलब्ध एंड्रॉइड 2.23.13.11 अपडेट के लिए लेटेस्ट व्हाट्सएप बीटा के की वजह से ही पता चल पाया कि व्हाट्सएप अब एक ऐसी फीचर ला रहा है जो यूजर्स को यह चुनने की अनुमति देता है कि किसी मैसेज को कितनी देर तक पिन किया जाना चाहिए. ये अपडेट जल्द ही उपलब्ध होगा.” (WhatsApp New Feature) 

रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा के स्वामित्व वाला एप्लिकेशन एक ऐसा फीचर जारी करने की योजना बना रहा है जो बातचीत में लोगों को यह चुनने की अनुमति देता है कि उनका पिन कितने समय तक चलेगा. इस फीचर के साइज के साथ, उपयोगकर्ताओं के पास एक विशिष्ट अवधि का चयन करने की सुविधा होगी जिसके बाद पिन किया गया संदेश स्वचालित रूप से अनपिन हो जाएगा. (WhatsApp New Feature) 

फिलहाल, एंड्रॉइड 2.23.13.11 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा के माध्यम से, WABetaInfo ने पाया कि व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं को 3 अलग-अलग अवधि प्रदान करना चाहता है: 24 घंटे, 7 दिन और 30 दिन, इस अवधि तक ही पिन मुमकिन हो पाएगा. ये नया फीचर ऐसे ग्रुप्स के लिए सबसे ज्यादा मददगार साबित होगा जिसमें काफी सारे यूजर्स जुड़े हुए हैं, स्कूल, कॉलेज या फिर दफ्तर के ग्रुप्स में ये काफी काम आ सकता है. जानकारी के अनुसार जल्दी ही ये फीचर यूजर्स को मिलने लगेगा इसके बाद एक तय अवधि तक यूजर्स अपने जरूरी मैसेज को पिन कर पाएंगे. (WhatsApp New Feature)