Realme 10: जल्द भारत में लॉन्च होगा Realme 10, कंपनी ने नाम दिया ‘The Terminator’, 5,000mAh बैटरी समेत मिलेंगे ये दमदार फीचर्स....
Realme 10: Realme 10 will be launched in India soon, the company named it 'The Terminator', these powerful features will be available including 5,000mAh battery.... Realme 10: जल्द भारत में लॉन्च होगा Realme 10, कंपनी ने नाम दिया ‘The Terminator’, 5,000mAh बैटरी समेत मिलेंगे ये दमदार फीचर्स....




Realme 10 :
नया भारत डेस्क : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme 10 4G को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इवेंट पेज के जरिए रियलमी 10 की लॉन्चिंग को लेकर घोषणा कर दी है. ये स्मार्टफोन 9 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे लांच होगा. भारत में जल्द ही धमाकेदार बजट स्मार्टफोन एंट्री करेगा. ये फोन ग्लोबल बाजार में पिछले महीने उतारा गया था. (Realme 10)
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस फोन की लॉन्चिंग के लिए एक इवेंट पेज भी क्रिएट किया है. इच्छुक ग्राहक वेबसाइट पर जाकर Notify Me बटन पर क्लिक भी कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और ARM G57 MC2 GPU के साथ ऑक्टा-कोर 6nm MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया जा सकता है. (Realme 10)
Realme 10 स्मार्टफोन के क्या होंगे फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा हो सकता है. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा हो सकता है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 5,000mAh हो सकता है. इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और ARM G57 MC2 GPU के साथ ऑक्टा-कोर 6nm MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया जा सकता है. (Realme 10)
ये एंड्रॉयड 12 बेस्ड realme UI 3.0 पर चलता है. इसमें 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. फिलहाल रियलमी ने इंडियन वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है. लेकिन, हमें उम्मीद है कि फोन के स्पेसिफिकेशन्स ग्लोबल वेरिएंट की तरह हो सकते हैं. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इवेंट पेज के जरिए रियलमी 10 की लॉन्चिंग को लेकर घोषणा कर दी है. (Realme 10)