Apple iPhone 14 : बड़ी खबर! 17 हजार रुपये सस्ता हुआ आईफोन 14, अब इतनी हो गई कीमत...
Apple iPhone 14: Big news! iPhone 14 became cheaper by Rs 17 thousand, now the price has become... Apple iPhone 14 : बड़ी खबर! 17 हजार रुपये सस्ता हुआ आईफोन 14, अब इतनी हो गई कीमत...




Apple iPhone 14 :
नया भारत डेस्क : लेटेस्ट iPhone 15 लाइनअप लॉन्च करने से पहले पिछले iPhone 14 पर बंपर डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। ग्राहक लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर iPhone 14 (Product) Red को ओरिजनल कीमत के मुकाबले करीब 17 हजार रुपये तक सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस मॉडल पर कौन से ऑफर्स मिल रहे हैं। (Apple iPhone 14)
iPhone 14 के (प्रोडक्ट) रेड कलर वेरियंट को 79,900 रुपये के लॉन्च प्राइस के मुकाबले फ्लिपकार्ट पर 66,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके अलावा HDFC बैंक कार्ड से भुगतान करने वाले ग्राहकों को 4000 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत 62,999 रुपये रह जाती है। इस ऑफर के साथ ग्राहकों को कुल 16,901 रुपये का डिस्काउंट iPhone 14 पर मिल रहा है। (Apple iPhone 14)
डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा अलग से मिल रहा है, यानी अगर आपके पास एक्सचेंज करने के लिए पुराना फोन है तो उसके मॉडल और कंडीशन के हिसाब से हजारों रुपये की छूट मिल सकती है। वहीं अगर आप iPhone 13 खरीदना चाहें तो इसे फ्लिपकार्ट पर 56,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। HDFC बैंक कार्ड यूजर्स के लिए फोन का इफेक्टिव प्राइस छूट के बाद 54,999 रुपये हो जाता है। (Apple iPhone 14)