Reliance Jio Plan : Jio ने चुपके से यूजर्स को दिया झटका! बंद कर दिया ये सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान...

Reliance Jio Plan: Jio secretly gave a shock to the users! This cheapest recharge plan has been discontinued... Reliance Jio Plan : Jio ने चुपके से यूजर्स को दिया झटका! बंद कर दिया ये सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान...

Reliance Jio Plan : Jio ने चुपके से यूजर्स को दिया झटका! बंद कर दिया ये सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान...
Reliance Jio Plan : Jio ने चुपके से यूजर्स को दिया झटका! बंद कर दिया ये सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान...

Reliance Jio Plan :

 

नया भारत डेस्क : जियो ने अपने यूजर्स के लिए प्रीपेड रिचार्ज प्लान से एक डेटा प्लान को हटा दिया है। इसका मतलब हुआ कि यूजर अब जियो के हटाए गए रिचार्ज प्लान का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। जियो ने अपने एक लॉन्ग टर्म रिचार्ज प्लान को हटाया है। मालूम हो कि कंपनी आज Reliance Jio AirFiber को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले ही कंपनी ने यूजर्स के लिए डेटा प्लान में नया बदलाव पेश किया है। (Reliance Jio Plan)

जियो ने अपने डेटा प्लान की लिस्ट से 1559 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को हटा दिया है। अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ़ इंडिया और हमने Jio की वेबसाइट और MyJio ऐप पर ये प्लान चेक किया और पाया की यह प्लान अब दोनों प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड नहीं है। आइए जानते हैं कि इस प्लान के साथ आपको क्या-क्या फायदे मिलते थे। (Reliance Jio Plan)

रिलायंस जियो 1559 रुपये का प्लान क्या-क्या ऑफर करता है?

1559 रुपये वाला एक लॉन्ग टर्म प्लान था जिसमें 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। इसके साथ ही प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट और कुल 24GB डेटा भी मिलता था। प्लान के साथ सब्सक्राइबर्स को 3600 फ्री एसएमएस भी मिलते थे। इसके साथ ही आपको इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड के सब्सक्रिप्शन का एडिशनल बेनेफिट भी मिल जाता है। इतना ही नहीं अगर आपके क्षेत्र में जियो 5G नेटवर्क है तो आप इस प्लान में 5G डाटा के लिए भी एलिजिबल हो जाते हैं।