Stabilizer for AC : क्या AC के लिए सच में जरुरी है स्टेबलाइजर या फिर है दूकानदार का पैसा बनाने का फंडा, यहाँ देखें क्या है स्टेबलाइजर, और क्यूँ है जरुरी...

Stabilizer for AC: Is stabilizer really necessary for AC or is it a money making fund of the shopkeeper, see here what is stabilizer, and why is it necessary... Stabilizer for AC : क्या AC के लिए सच में जरुरी है स्टेबलाइजर या फिर है दूकानदार का पैसा बनाने का फंडा, यहाँ देखें क्या है स्टेबलाइजर, और क्यूँ है जरुरी...

Stabilizer for AC : क्या AC के लिए सच में जरुरी है स्टेबलाइजर या फिर है दूकानदार का पैसा बनाने का फंडा, यहाँ देखें क्या है स्टेबलाइजर, और क्यूँ है जरुरी...
Stabilizer for AC : क्या AC के लिए सच में जरुरी है स्टेबलाइजर या फिर है दूकानदार का पैसा बनाने का फंडा, यहाँ देखें क्या है स्टेबलाइजर, और क्यूँ है जरुरी...

Stabilizer for AC :

 

नया भारत डेस्क : गर्मी ने दस्तक दे दी है और AC चलाने के दिन आ गए हैं. अगर आपके घर में एसी नहीं है और इस सीजन आप एक नया मॉडल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. तो जाहिर सी बात है कि ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉप पर जाएंगे. लेकिन, आपको एसी के साथ-साथ वोल्टेज स्टेबलाइजर भी दुकानदार की ओर से खरीदने के लिए कहा जाएगा. लेकिन, क्या आपको सच में है इसकी जरूरत? आइए जानते हैं. (Stabilizer for AC)

अक्सर जब भी लोग शॉप पर नया एसी खरीदने के लिए जाते हैं तो दुकानदार 5 या 6 हजार का वोल्टेज स्टेबलाइजर ग्राहकों को पकड़ा देते हैं. ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल होता है कि क्या सचमुच इसकी जरूरत होती है. खासतौर पर जब हम इन्वर्टर एसी खरीदें. इसका सीधा जवाब है हां. आपको इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर दोनों ही एसी में स्टेबलाइजर की जरूरत होती है, लेकिन तब जब वोल्टेज में उतार-चढ़ाव ऑपरेटिंग वोल्टेज लिमिट से बाहर हो जाता है. वोल्टेज स्टेबलाइजर को किसी डिवाइस के लिए ऑटोमैटिक तरीके से कॉन्सटेंट वोल्टेज मेनटेन करने के लिए डिजाइन किया जाता है. (Stabilizer for AC)

आपको यहां बता दें इन्वर्टर या नॉन-इन्वर्टर एसी का स्टेबलाइजर से कोई लेना देना नई है. नॉन-इन्वर्टर की तुलना में इन्वर्टर एसी में कंप्रेसर वेरिएबल स्पीड पर चलता है. 1 टन का नॉर्मल एसी 1 टन के तौर पर ही काम करता है. लेकिन, 1 टन का इन्वर्टर एसी 0.8 टन के तौर पर भी काम कर सकता है. ऐसे में इन्वर्टर एसी में अलग-अलग कूलिंग कैपेसिटी के हिसाब से अलग-अलग वोल्टेज रेंज में काम करने की क्षमता होती है. (Stabilizer for AC)

यानी इन्वर्टर एसी अपनी ऑपरेटिंग रेंज में वोल्टेज के उतार चढ़ाव में भी बेहतर तरीके से काम करते हैं. जबकि नॉर्मल एसी डैमेज हो सकते हैं. लेकिन, ध्यान रखने वाली बात ये है कि अगर एक इन्वर्टर एसी के ऑपरेशन का वोल्टेड रेंज 150-250 volts है. तो ये इसी के अंदर वोल्टेज के उतार-चढ़ाव को आराम से संभाल लेगा. लेकिन, वोल्टेज रेंज इससे बाहर जाते ही ये डैमेज हो सकता है. (Stabilizer for AC)

अगर आपके पास नॉन-इन्वर्टर एसी है और इसे 220-250 volts की लगातार वोल्टेज चाहिए तो आपको स्टेबलाइजर खरीदना ही होगा. वहीं, इन्वर्टर एसी की बात करें तो अगर आपके एरिया में वोल्टेज का उतार-चढ़ाव कम होता है. तो आपको इसकी जरूरत नहीं होगी. लेकिन, वोल्टेज के उतार चढ़ाव का अनुमान लगाना आसान नहीं होता है. (Stabilizer for AC)

कुछ कंपनियां अपने एसी को बिल्ट-इन स्टेबलाइजर के साथ ऑफर करती हैं. साथ ही इनमें stabilizer free operation भी लिखा होता है. लेकिन, फिर भी एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अतिरिक्त सुरक्षा के लिए स्टेबलाइजर यूज करना ही चाहिए. (Stabilizer for AC)