Cheapest Prepaid Plan: BSNL यूजर्स को मिला बड़ा तोहफा! कहीं नहीं मिलेगा इतना सस्ता प्लान, 50 रुपये से भी कम में कॉलिंग समेत डाटा बेनिफिट....
Cheapest Prepaid Plan: BSNL users got a big gift! You will not get such a cheap plan anywhere, data benefits including calling for less than Rs 50. Cheapest Prepaid Plan : BSNL यूजर्स को मिला बड़ा तोहफा! कहीं नहीं मिलेगा इतना सस्ता प्लान, 50 रुपये से भी कम में कॉलिंग समेत डाटा बेनिफिट....




BSNL Cheapest Plan under Rs 50 :
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल 50 रुपये से कम खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा बेनिफिट पा सकते हैं. बीएसएनएल ( BSNL ) की ओर से तीन खास प्लान ऑफर किए जाते हैं.
नया भारत डेस्क : क्या आप किसी ऐसे प्लान की तलाश में हैं जिसकी कीमत बेहद कम है और फायदे कई सारे? तो आज हम आपके लिए रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडा-आईडिया (Vodafone-Idea) जैसी कंपनियों के प्लान नहीं लेकर आएं हैं बल्कि सरकारी प्रसिद्ध कंपनी के तीन सस्ते प्लान लेकर आए हैं। (Cheapest Prepaid Plan)
जी हां, BSNL के पास कई सस्ते प्लान हैं जिनमें से तीन ऐसे प्लान हैं जिनकी कीमत 50 रुपये से कम है। आइए आपको उन प्लानों के बारे में बताते हैं।
BSNL 49 Rs Plan :
बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 50 रुपये से कम कीमत में 49 रुपये वाला प्लान ऑफर करता है। इसकी वैधता 20 दिनों तक की होती है। इसमें 1जीबी डाटा और 100 लोकल और एसटीडी वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। (Cheapest Prepaid Plan)
BSNL 24 Rs Plan :
बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 24 रुपये का एक खास टैरिफ वाउचर देता है। इस प्लान को सिम एक्टीव रखने के लिए रिचार्ज किया जा सकता है। बात करें अगर वैधता कि तो आप इस 24 रुपये के प्लान का फायदा 30 दिनों तक उठा सकते हैं। इसमें वॉइस कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है। हालांकि, एसटीडी और लोकल कॉलिंग के लिए आपको 20 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होता है। (Cheapest Prepaid Plan)
BSNL 29 Rs Plan :
बीएसएनएल अपने ग्राहकों को 29 रुपये का प्लान ऑफर करता है। इसमें 5 दिनों की वैधता मिलती है। ये प्लान 1GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ आता है। इतने कम रिचार्ज में आप 5 दिनों तक डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकेंगे। (Cheapest Prepaid Plan)