Nokia 110 2022: पुरानी यादों को ताजा करने दोबारा आया Nokia 110, दमदार बिल्ड क्वालिटी और पावरफुल बैटरी के साथ मात्र इतने रूपये कीमत में हुआ लॉन्च.... जानिए इसके शानदार फीचर्स....
Nokia 110 2022: Nokia 110 came again to refresh the old memories, with strong build quality and powerful battery, launched at a price of just Rs. Nokia 110 2022: पुरानी यादों को ताजा करने दोबारा आया Nokia 110, दमदार बिल्ड क्वालिटी और पावरफुल बैटरी के साथ मात्र इतने रूपये कीमत में हुआ लॉन्च.... जानिए इसके शानदार फीचर्स....




Nokia 110 2022 :
नया भारत डेस्क : Nokia ने भारत में दो नए फीचर फोन – Nokia 8210 4G और Nokia 110 (2022) लॉन्च किए हैं। कंपनी का लेटेस्ट फीचर फोन Nokia 110 (2022) में कंपनी ने ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और बिल्ट इन रियर कैमरा के साथ पेश किया है। फोन में एक रियर कैमरा और एक इनबिल्ट म्यूजिक प्लेयर के साथ 1,000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन एक ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन, FM रेडियो, कलर डिस्प्ले, बिल्ट इन टॉर्च और प्री लोडेड गेम जैसे स्नेक से लैस है। यहां नोकिया के नए फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं। (Nokia 110 2022)
हाल ही में फोन निर्माता ने नया Nokia 8210 4G मॉडल लॉन्च किया था जो एक और फीचर फोन है। कीमत की बात की जाए तो इस मॉडल को 3,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह ब्रांड के फीचर फोन पोर्टफोलियो में हाई एंड मॉडल में से एक है। लेकिन दूसरी ओर नोकिया 110 2022 वर्जन में नया स्लिक डिजाइन दिया गया है, जिसमें एक एर्गोनोमिक फिजिकल कीबोर्ड के साथ एक दमदार बिल्ट दी गई है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह कई कलर्स मॉडल में आता है जो इसके डिस्प्ले और बेजल के अलावा पूरी बॉडी को अलग लुक देते हैं। (Nokia 110 2022)
यह एक फीचर फोन है तो इसमें एक कॉम्पैक्ट डिजाइन दिया गया है, जिसे एक हाथ से इस्तेमाल करना आसान है। फोन में एक रियर कैमरा और एक इनबिल्ट म्यूजिक प्लेयर भी है। स्टोरेज की बात की जाए तो इस फोन में एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 32GB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी दी गई है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस फीचर फोन में एक 1,000mAh की बैटरी पैक की गई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एक ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन, FM रेडियो, कलर डिस्प्ले, बिल्ट इन टॉर्च और प्री लोडेड गेम जैसे स्नेक शामिल हैं। (Nokia 110 2022)
Nokia 110 2022 स्नेक गेम भी मिलेगा इसमें :
फोन में रियर कैमरा और एक इनबिल्ट म्यूजिक प्लेयर भी दिया गया है. फोन में ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 32GB एक्सपैंडेबल स्टोरेज सपोर्ट, 1000mAh बैटरी और एफएम रेडियो के साथ टॉर्च भी दी गई है. वहीं, नोकिया फीचर फोन में मिलने वाले पॉपुलर गेम्स में से एक, स्नेक गेम भी इस हैंडसेट में दिया गया है. इसके साथ ही, फोन में और भी अन्य गेम्स दिये गए हैं. (Nokia 110 2022)
Nokia 110 2022 कीमत :
नोकिया के इस नये हैंडसेट की कीमत के बारे में बात करें, तो इसे भारत में 1799 रुपये में पेश किया गया है. ग्राहकों को इस फोन के लिए सियान, चारकोल और रोज गोल्ड जैसे कलर्स मिल जाते हैं. इसके साथ ही, कंपनी इस फोन पर 299 रुपये के ईयरफोन भी फ्री दे रही है. (Nokia 110 2022)