Iphone 13 Sale 300 Emi Option : 300 रुपये दिहाडी़ वाला खरीद पाएगा iPhone 13, फ्लिपकार्ट का शानदार ऑफर, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका...
Iphone 13 Sale 300 Emi Option: A daily wage earner will be able to buy Rs 300 iPhone 13, great offer from Flipkart, you will not get such an opportunity again... Iphone 13 Sale 300 Emi Option : 300 रुपये दिहाडी़ वाला खरीद पाएगा iPhone 13, फ्लिपकार्ट का शानदार ऑफर, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका...




Iphone 13 Sale 300 Emi Option :
नया भारत डेस्क : आईफोन खरीदना हर किसी का एक सपना होता है। किसी का सच हो जाता है किसी का अधूरा रह जाता है। लेकिन अब आपके लिए Flipkart Big Billion Days Sale में iphone पर शानदार ऑफर दे रहा है। वहीं अब आप इस सेल में iphone 13 को ईएमआई ऑप्शन के जरिए बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर आपको कई ऑफर्स भी देखने को मिल रहे हैं। चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं . (Iphone 13 Sale 300 Emi Option)
कैसे खरीदें कम दाम में
फ्लिपकार्ट की इस सेल में आप ग्राहकों को 128 जीबी वेरिएंट वाला iPhone 13 को 59,990 रुपये की बिक्री में उपलब्ध कराया गया है। जहां आप पुराना फोन चेंज कर 24,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही बैंक ऑफर के तहत 1000 रुपये की छूट भी दी जा रही हैं। (Iphone 13 Sale 300 Emi Option)
कोई भी खरीद सकेगा आईफोन 13
वहीं HDFC बैंक की ओर से 1,829 रुपये की प्रतिमाह ईएमआई पर भी आप iPhone 13 खरीद सकते हैं। जिसका डेली खर्च करीब 70 रुपये का है, इस iphone को 300 रुपये रोजाना कमाने वाला भी खरीद सकता है। यानी आप फ्लिपकार्ट की रोज 100 रुपए वाली ईएमआई के जरिए खरीद सकते हैं। वहीं इसकी एक और ईएमआई ऑप्शन है जो 36 महीने यानी 3 साल तक के लिए होगी। जिसपर कुछ इंटरेस्ट भी देना होगा। वहीं Axis, HDFC, SBI बैंक कार्ड पर भी कई ऑफर्स और ईएमआई के जरिए iPhone 13 को आसानी से परचेज कर सकते हैं। (Iphone 13 Sale 300 Emi Option)
iphone 13 के Specifications डिटेल
इसके स्पेक्स की बात की जाएं तो इसमें आपको 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ले दी गई है। जिसमें आपको रियर ड्यूल कैमरा का सेटअप दिया गया है। जिसका मेन कैमरा 12 मेगापिक्सल का और 12 मेगापिक्सल का भी एक और कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसका फ्रंट कैमरा 12MP का दिया गया है। वहीं इसमें A15 Bionic का चिपसेट दिया गया है, जो शानदार तरीके से काम करता है। (Iphone 13 Sale 300 Emi Option)