EPFO News : बड़ी खुशखबरी! अब सीधे खाते में आएंगे 7 लाख रुपये, EPFO ने दी जानकारी, जाने पूरी डिटेल...
EPFO News: Great news! Now Rs 7 lakh will come directly into the account, EPFO has given information, know complete details... EPFO News : बड़ी खुशखबरी! अब सीधे खाते में आएंगे 7 लाख रुपये, EPFO ने दी जानकारी, जाने पूरी डिटेल...
EPFO News :
नया भारत डेस्क : EPFO की तीन टीमों की तरफ से नौकरी के छूटने के कारण मौत होने वालों को लेकर एक सर्वे किया गया है इस सर्वे में पाया गया है कि तकरीबन 250 नियोक्ताओं के यहां पर काम करने वाले 2.5 हजार लोग मौत के आखिरी समय में नौकरी कर रहे थे। (EPFO News)
इसको लेकर सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए EPFO संगठन ऐसे ढ़ाई हजार परिवारों को आर्थिक मदद के तौर पर 2.5 लाख रुपये से 7 लाख रुपये तक की सहायता करेगा। इसमें उन लोगों को लाभ प्राप्त होगा। जिनके स्वजन की मौत नौकरी करते समय हुई है। इसके लिए सीधे खाते में 7 लाख की धनराशि प्राप्त होगी। (EPFO News)
EPFO की टीमों ने जुटाया डेटा
दरअसल नौकरी करने वालों के लिए सहीं खबर है कि नौकरी के छूटने की वजह से मौत होने वाले लोगों को लेकर संगठन की ओर से एक सर्वे किया गया है, जिसमें करीब 250 एम्प्लॉयर्स के यहां पर काम करने वालों को 2.5 हजार लोगों की मौत के आखिरी समय में नौकरी कर रहे थे। (EPFO News)
तीन महीने में खाते में पहुंचेगी पेमेंट
इसमें ऐसे भी परिवार के लोग शामिल हैं जिनके सदस्यों का पीएफ नंबर भी नहीं मालूम है। इन सभी परिवारों से संपर्क पर EPFO ने लोगों की पेंशन और बीमा की रकम दिलाने की कोशिश की है। इसमें नियोक्ता के द्वारा लेटर EPFO के द्वारा भेजा जा रहा है। (EPFO News)
एम्प्लॉयर आनाकानी करें तो ईपीएफओ से करें शिकायत
अगर एम्प्लॉयर्स के यहां पर लेटर में आनाकारी कर रहा हो तो संगठन से शिकायत करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें निर्धारित बीमा राशि के मिलने के साथ में हर एक महीने पेंशन भी लोगों को मिल रही है। जो भी सैलर के साथ में काम करने वाले सालों के अनुपात में लोगों को दी प्राप्त होगी। (EPFO News)
Sandeep Kumar
