Nothing Phone 2 : ग़दर मचाने इसी महीने आ रहा है ये धांसू फ़ोन, शानदार लुक और फीचर से है लेस, जाने कीमत...
Nothing Phone 2: This Dhansu phone is coming this month to create rebellion, it is laced with great looks and features, know the price... Nothing Phone 2 : ग़दर मचाने इसी महीने आ रहा है ये धांसू फ़ोन, शानदार लुक और फीचर से है लेस, जाने कीमत...




Nothing Phone 2 :
नया भारत डेस्क :आप में से बहुत से लोगो के पास नथिंग फोन- 1 होगा और आप नथिंग फोन- 1 स्मार्टफोन का भरपूर इस्तेमाल कर भी रहे होंगे साथ ही लोगो को यह फोन काफी पसंद भी आया है। जिसको देखते हुए कंपनी नथिंग फोन- 2 मार्किट में लाने जा रही है। जिसके फीचर्स देखकर आप दंग रह जाओगे। Nothing Phone (2) का प्री ऑर्डर भारत में 29 जून से ईकॉमर्स साइट फ्लिकार्ट पर शुरू हो चूका है। इसके साथ ही कुछ एक्सक्लूसिव ऑफर भी लिस्टेड किए गए हैं। इस हैंडसेट के कुछ फीचर्स की भी जानकारी सामने आ चुकी है। नथिंग सीईओ और पूर्व वनप्लस सह-संस्थापक कार पेई द्वारा पहले नथिंग फोन 2 के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टी की थी, अब इसका डिजाइन भा सामने आ चुका है। (Nothing Phone 2)
कंपनी द्वारा नथिंग फोन 2 के डिस्प्ले साइज और कुछ अन्य जानकारियों का भी खुलासा किया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। कंपनी की ओर से पहले ही पुष्टी कर दी गई है कि उनका आगामी स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित होगा। इसमें 4,700mAh की बैटरी कका सपोर्ट मिलेगा। ट्विटर पर साझा की गई डिटेल्स से पता चलता है कि फोन नथिंग फोन 2 का डिस्प्ले नथिंग फोन 1 की तुलना में 0.15 इंच बड़ा होगा। (Nothing Phone 2)
कंपनी की पहली पीढ़ी के स्मार्टफोन में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है। जबकि, फोन 2 में 6.7 इंच की स्क्रीन होगी। दावा किया जा रहा है कि नथिंग फोन 2 अपने पहले मॉडल नथिंग फोन 1 की तुलना में दोगुना तेज है। ऐसा कहा जाता है कि यह अपने पूर्ववर्ती की तुलना में लगभग 80 प्रतिशत अधिक उत्पादक है। कंपनी ने ये भी घोषणा की कि वो नथिंग फोन 2 के लिए 3 साल के एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट की पेशकश करेगी। (Nothing Phone 2)
इसमें 50MP के प्राइमरी के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा होगा। भारत में नथिंग फोन 2 को 19 जुलाई 2023 को पेश किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 39,990 रुपये होने की उम्मीद है। ये फोन दो कलर ऑप्शन्स- ब्लैक और गोल्ड में आ सकता है। इसका बेस वेरिएंट 8GB रैम/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ हो सकता है। (Nothing Phone 2)