IRCTC Tour Package : माता वैष्णो देवी के दर्शन का मौका दे रहा IRCTC, सिर्फ 2,845 रुपये में बुक कर पा सकते हैं ये अच्छी सुविधाएं...
IRCTC Tour Package: IRCTC giving opportunity to visit Mata Vaishno Devi, you can book these good facilities for just Rs 2,845... IRCTC Tour Package : माता वैष्णो देवी के दर्शन का मौका दे रहा IRCTC, सिर्फ 2,845 रुपये में बुक कर पा सकते हैं ये अच्छी सुविधाएं...




IRCTC Tour Package :
नया भारत डेस्क : अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आईआरसीटीसी आपको एक बेहतरीन टूर पैकेज दे रहा है. अगर आप पहली बार जा रहे हैं या कई बार दर्शन कर चुके हैं, तो भी IRCTC का प्लान आपके लिए सही रहेगा क्योंकि आपको इसमें बुकिंग की चिंता करने की जरूरत नहीं होती। IRCTC आपके लिए सारी बुकिंग करता है। IRCTC ये पैकेज आपको सिर्फ 2,845 रुपये में मिल जाएगा। (IRCTC Tour Package)
IRCTC की वेबसाइट पर करानी होगी बुकिंग :
IRCTC का वैष्णो देवी का टूर पैकेज 2845 रुपये में मिल रहा है। आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से इसकी बुकिंग कर सकते हैं। IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com से टूर पैकेज बुक हो जाएगा। अगर कोई परेशानी हो तो आप कॉल सेंटर पर फोन कर सकते हैं। सिंगल रूम में रहने के लिए आपको प्रति व्यक्ति के हिसाब से 5330 रुपये देने होंगे। डबल शेयरिंग रूम के लिए 3240 रुपये एक व्यक्ति के देने होंगे। ट्रिपल शेयरिंग के लिए 2845 रुपये देने होंगे। वहीं, अगर आपके पास 5 से 11 साल के बच्चे हैं तो प्रति बेड के हिसाब से आपको 1835 रुपये देने होंगे। (IRCTC Tour Package)
मिलेंगी ये सभी सर्विस :
IRCTC के माता वैष्णो देवी के टूर पैकेज में उत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन की नॉन एसी स्लीपर क्लास की टिकट मिलेगी। यात्री को पहले दिन न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 8:30 बजे से शुरू होगी। रात भर का सफर करने के बाद आप दूसरे दिन कटरा पहुंच जाएंगे। यहां आपको आईआरसीटी के कटरा के गेस्ट हाउस में आपको ठहरने के लिए कमरा मिलेगा। वहां से आप माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा सकते हैं। तीसरे दिन कटरा से शाम 6 बजे आपकी वापसी के लिए ट्रेन की टिकट बुक होगी। आप फिर रात भर का सफर कर दिल्ली आ जाएंगे। आपको इस पैकेज में 2 दिन के लिए कमरा और ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा। आपको लाने और और ले जाने के लिए शेयरिंग बेसिस पर गाड़ी भी मिलेगी। (IRCTC Tour Package)
उठा सकते हैं LTC का फायदा :
IRCTC के माता वैष्णो के टूर पैकेज में सरकारी कर्मचारी एलटीसी का फायदा भी उठा सकते हैं। वह सारे बिल अफने दफ्तर में जमा करेंगे और वह इसके जरिये अपना एलटीसी क्लेम कर सकते हैं। (IRCTC Tour Package)