LIC Best Plan : ग्राहक न्यूनतम 2 हजार रुपये महीने के निवेश पर पाएं अच्छा रिर्टन, पढ़िए इस पॉलिसी के नियम...

LIC Best Plan: Customers get good returns on minimum investment of Rs 2 thousand per month, read the rules of this policy... LIC Best Plan : ग्राहक न्यूनतम 2 हजार रुपये महीने के निवेश पर पाएं अच्छा रिर्टन, पढ़िए इस पॉलिसी के नियम...

LIC Best Plan : ग्राहक न्यूनतम 2 हजार रुपये महीने के निवेश पर पाएं अच्छा रिर्टन, पढ़िए इस पॉलिसी के नियम...
LIC Best Plan : ग्राहक न्यूनतम 2 हजार रुपये महीने के निवेश पर पाएं अच्छा रिर्टन, पढ़िए इस पॉलिसी के नियम...

LIC Best Plan :

 

नया भारत डेस्क : अमीर बनने का सपना हर कोई देखता है ! हालांकि सपने कुछ ही लोगों के लिए सच होते हैं ! लोग सोचते हैं कि शेयर बाजार में पैसा ऐसी जगह निवेश ( Investment ) करें, जिससे हर बार रिटर्न मिले ! भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की तरफ से कई ऐसे प्लान लोगों को मुहैया करवाए जा रहे हैं, जिसमें लोगों को लगता है कि शेयर मार्केट में ऐसी जगह पैसा लगा दें, जिससे हर बार रिटर्न (High Return LIC Policy) मिलता रहे. लेकिन आप जानते ही होंगे ये कोई इतना आसान नहीं होता. हर बार शेयर बाजार से मुनाफा कमाना हर किसी के बस की बात नहीं होती. कई बार निवेशकों को भारी नुकसान भी झेलना पड़ता है. इसलिए अगर आप बिना किसी टेंशन के निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए LIC का ये प्‍लान बेहतरीन होगा. (LIC Best Plan)

भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) निवेशकों के लिए कई तरह की स्‍कीमें चला रहा है, जिसमें इन्वेस्टरों को बंपर मुनाफा कमाने को मिलता है. लोग LIC में निवेश भी आसानी से करते हैं क्‍योंकि दशकों से चली आ रही इस बीमा कंपनी पर लोगों को भरोसा भी है. इसके अलावा ये सरकारी कंपनी है, इसलिए भी इस पर आंख बंद कर भरोसा जताया जाता है. हम आपको यहां LIC का प्‍लान नंबर 914 के बारे में बता रहे हैं, जो कुछ मायनों में काफी खास साबित होता है. इस पॉलिसी के जरिए आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं. (LIC Best Plan)

ऐसे पाएं 2 हजार के इंवेस्टमेंट पर 48 लाख रुपये! 

अगर कोई शख्‍स 18 साल की उम्र में प्लान नंबर 914 को शुरू करता है तो पॉलिसी लेने वाले शख्स को 10 लाख रुपये का बीमा मिलेगा. साथ ही 35 साल की टर्म करवानी होगी. ऐसे में इस प्लान में सालाना 24391 रुपये का खर्च आएगा यानी कि हर महीने 2079 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा. इस स्‍कीम के तहत 35 साल बाद निवेशक को 48 लाख 40 हजार रुपये का रिटर्न मिलेगा. (LIC Best Plan)

इस पॉलिसी की कुछ खास बातें :

इस पॉलिसी को करवाने के लिए की न्‍यूनतम उम्र 8 साल और अधिकतम उम्र 55 साल होनी चाहिए. इस प्लान में आपको कम से कम 12 साल और अधिकतम 35 साल की टर्म लेनी होगी यानी कि इस योजना में आपको कम से कम 12 साल के लिए निवेश करना होगा, वहीं अधिकतम 35 साल तक के लिए निवेश किया जा सकता है. कम से कम इस स्‍कीम में आपको सम एस्योर्ड अमाउंट (बीमा अमाउंट) 1 लाख रुपये रखना होगा. (LIC Best Plan)