Namak Ke Upay : पारिवारिक कलेश-कलह से कर्ज मुक्ति तक समुद्री नमक के है ये 4 बढ़िया उपाय, बदल जाएगी आपकी किस्मत...
Namak Ke Upay: From family discord to debt relief, these 4 great remedies of sea salt will change your luck... Namak Ke Upay : पारिवारिक कलेश-कलह से कर्ज मुक्ति तक समुद्री नमक के है ये 4 बढ़िया उपाय, बदल जाएगी आपकी किस्मत...




Namak Ke Upay :
नया भारत डेस्क : बिना नमक के खाने की कल्पना ही बेकार है. ये नमक ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि इसके कई उपाय ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में अनेक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए बताए गए हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नमक के उपाय बहुत तेजी से अपना असर दिखाते हैं. यदि आप भी कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं तोनमक के कुछ उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. (Namak Ke Upay)
नमक के उपाय से होते हैं अनेक फायदे
वास्तु शास्त्र के अनुसार, समुद्री नमक का उपयोग घर के कोने-कोने से नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर सकता है. इसके अलावा समुद्री नमक के उपयोग से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है. साथ ही धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं और समुद्री नमक बुरी नजर से भी बचाता है. (Namak Ke Upay)
1. दूर होगी पारिवारिक कलह
यदि आपके घर में सुख-शांति नहीं है और हमेशा तनावपूर्ण माहौल बना रहता है, तो घर के बाथरूम में कांच की कटोरी में समुद्री नमक का पाउडर भरकर रख दें और इसे हर हफ्ते बदलते रहें. इस उपाय से आपको लाभ मिलेगा. (Namak Ke Upay)
2. धन लाभ के लिए समुद्री नमक का उपाय
यदि किसी व्यक्ति को लगातार पैसों की तंगी बनी हुई है और बिना किसी कारण के नुकसान होता जा रहा है, तो उसे कांच के गिलास में पानी भरकर एक चम्मच समुद्री नमक डालकर उस गिलास को घर के दक्षिण पश्चिम कोने में रख देना चाहिए. इस उपाय से धन हानि रुक जाती है. ध्यान रखें कि आप इस पानी को हर हफ्ते बदलते रहें. (Namak Ke Upay)
3. बुरी नजर से मिलेगा छुटकारा
यदि आपके बच्चे को बार-बार नजर लग रही है, तो उसके नहाने के पानी में एक चुटकी समुद्री नमक डाल दें, यह उपाय हफ्ते में एक बार करें. इसके अलावा एक गिलास पानी में एक चम्मच समुद्री नमक डालकर बच्चे के सिर के ऊपर से 7 बार घूमाएं. इस उपाय से नजर दोष दूर हो सकता है. (Namak Ke Upay)
4. इस उपाय से मिलेगी कर्ज से मुक्ति
यदि आपके ऊपर अधिक कर्ज हो गया है और इससे आप छुटकारा पाना चाहते हैं तो प्रत्येक रविवार पोंछा लगाते समय उसमें दो चम्मच समुद्री नमक डाल लें. इस उपाय से आपके आय के साधन बढ़ेंगे और जल्द ही आप कर्ज से मुक्त हो जाएंगे. (Namak Ke Upay)