Sovereign Gold Bond : बड़ी खुशखबरी! आज से 5 दिन तक सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी एक्स्ट्रा छूट, जाने डिटेल...

Sovereign Gold Bond: Great news! Golden opportunity to buy cheap gold for 5 days from today, you will get extra discount on buying online, know the details... Sovereign Gold Bond : बड़ी खुशखबरी! आज से 5 दिन तक सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी एक्स्ट्रा छूट, जाने डिटेल...

Sovereign Gold Bond : बड़ी खुशखबरी! आज से 5 दिन तक सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी एक्स्ट्रा छूट, जाने डिटेल...
Sovereign Gold Bond : बड़ी खुशखबरी! आज से 5 दिन तक सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी एक्स्ट्रा छूट, जाने डिटेल...

Sovereign Gold Bond 2023 :

 

नया भारत डेस्क : अगर आपके घर में शादी है या आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो खबर आपके काम की है. आज से आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका मिल रहा है. दरअसल RBI ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की दूसरी सीरीज आज से ओपन कर दिया है. जिसके तहत आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है. ये गोल्ड बॉन्ड योजना आज से यानि सोमवार, 11 सितंबर 2023 से ग्राहकों के लिए ओपन हो गयी है. आरबीआई ने सोने की कीमत 5,923 रुपये प्रति ग्राम घोषित की है. यह इश्यू 15 सितंबर 2023 तक ओपन रहेगी. इस दौरान आप 5 दिन तक 20 किलोग्राम तक सोना सस्ते रेट में खरीद सकते हैं. (Sovereign Gold Bond 2023)

बता दें, सरकार की तरफ से ये बॉन्ड भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जारी करता है. इस स्कीम के तहत आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से गोल्ड खरीद सकते हैं. खास बात यह है कि गोल्ड बॉन्ड जीएसटी के दायरे में नहीं आता है. साथ ही इस पर आपको गारंटीड रिटर्न भी मिलता है. (Sovereign Gold Bond 2023)

ऑनलाइन खरीदने पर मिलेगी एक्स्ट्रा छूट :

पांच दिन के लिए खुल रहे गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू प्राइस 5,923 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है. ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से आवेदन करपेमेंट करने वाले निवेशकों को अंकित मूल्य से 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी. ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,873 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है. (Sovereign Gold Bond 2023)

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का तरीका :

  1. बैंकों से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं
  2. पोस्ट ऑफिस से भी खरीदारी की जा सकती है
  3. स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन के जरिए खरीद संभव
  4. बीएसई और एनएसई के प्लैटफॉर्म से भी खरीद सकते हैं गोल्ड बॉन्ड

कितना खरीद सकते हैं गोल्ड :

  1. कम से कम 1 ग्राम के यूनिट में कर सकते हैं निवेश.
  2. अधिक से अधिक 4 किलो निवेश की सीमा.
  3. इंडिविजुअल, HUF के लिए 4 किलो की अधिकतम निवेश सीमा.
  4. ट्रस्ट के लिए 20 किलो की अधिकतम निवेश सीमा.

सॉवरेन गोल्ड बांड सितंबर 2023 की खास बातें :

  1. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत : आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,923 रुपये प्रति ग्राम तय किया है.
  2. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर छूट : आरबीआई ने सितंबर 2023 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की सीरीज-2 के लिए ऑनलाइन आवेदकों के लिए प्रति 1 ग्राम पर 50 रुपये की छूट की घोषणा की है. (Sovereign Gold Bond 2023)
  3. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की तारीख : आरबीआई की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023 की दूसरी किश्त 11 सितंबर 2023 से 15 सितंबर 2023 तक खुली रहेगी. इसका मतलब है,
  4. आवेदन कैसे करें : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2023-24 श्रृंखला 2 बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों – एनएसई और बीएसई के माध्यम से बेची जाएगी.
  5. एलिजिबिलिटी : सॉवरेन गोल्ड बांड योजना निवासी व्यक्तियों, एचयूएफ, ट्रस्टों, यूनिवर्सिटीज और धर्मार्थ संस्थान को बिक्री के लिए प्रतिबंधित है.
  6. टेन्योर : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की अवधि आठ साल के लिए होगी, जिसमें 5वें वर्ष के बाद प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन का ऑप्शन होगा.
  7. इंवेस्टमेंट लिमिट : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना में मिनिमम इंवेस्टमेंट एक ग्राम गोल्ड में किया जा सकता है. हालांकि, मैक्सीमम लिमिट व्यक्ति के लिए 4 किलोग्राम, एचयूएफ के लिए 4 किलोग्राम और ट्रस्टों और संस्थाओं के लिए 20 किलोग्राम है.
  8. रिडेम्प्शन प्राइस : सॉवरेन गोल्ड बांड योजना के तहत रिडेम्प्शन प्राइस आईबीजेए द्वारा प्रकाशित पिछले तीन कार्य दिवसों के 999 शुद्धता वाले सोने के क्लोजिंग प्राइस के औसत के आधार पर होगा.
  9. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ब्याज दर: निवेशकों को नॉमिनल प्राइस पर हर 6 महीने में 2.50 फीसदी प्रति वर्ष की फिक्स्ड रेट पर ब्याज दिया जाएगा.
  10. क्या आपको आवेदन करना चाहिए: एक्मे इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स की कार्यकारी निदेशक और मुख्य रणनीतिकार सुगंधा सचदेवा के अनुसार सोने की कीमतें नरमी के साथ कारोबार कर रही हैं. जैसे-जैसे भारत में शादी और त्योहार के मौसम के करीब आते हैं, सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिलता है. (Sovereign Gold Bond 2023)