Digital Life Certificate : पेंशनर्स के लिए अलर्ट! फिर जमा करना होगा जीवन प्रमाणपत्र, ऑनलाइन कर सकते है काम...

Digital Life Certificate: Alert for pensioners! Then you will have to submit life certificate, you can do the work online... Digital Life Certificate : पेंशनर्स के लिए अलर्ट! फिर जमा करना होगा जीवन प्रमाणपत्र, ऑनलाइन कर सकते है काम...

Digital Life Certificate : पेंशनर्स के लिए अलर्ट! फिर जमा करना होगा जीवन प्रमाणपत्र, ऑनलाइन कर सकते है काम...
Digital Life Certificate : पेंशनर्स के लिए अलर्ट! फिर जमा करना होगा जीवन प्रमाणपत्र, ऑनलाइन कर सकते है काम...

Digital Life Certificate :

 

नया भारत डेस्क : सरकारी पेंशन पाने वाले व्यक्तियों को 30 नवंबर 2023 तक सालाना जीवन प्रमाण पत्र या लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना आवश्यक है। एक पेंशन पाने वाला व्यक्ति अपना सालाना जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) छह अलग-अलग तरीकों से जमा कर सकता है। पेंशनर्स के पास अब डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (Digital Life Certificate) तक पहुंच है। यानी, अब वह घर बैठे बायोमेट्रिक पहचान वाली डिजीटल सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आधार बेस्ड बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन का इस्तेमाल कर डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बना सकते हैं। (Digital Life Certificate)

हर साल पेंशनर्स को 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराना होता है। उन्हें अपना लाइफ सर्टिफिकेट वहीं जमा कराना होता है, जहां से पेंशन आती है। जैसे मान लीजिए अगर आपकी पेंशन SBI बैंक में आती है तो आपको वहीं अपना लाइफ सर्टिफिकेट देना होगा। साथ ही सरकार की वेबसाइट पर लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। वहां से सभी सरकारी एजेंसी आपके लाइफ सर्टिफिकेट को एक्सेस कर सकती है। (Digital Life Certificate)

आधार बेस्ड डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र

भारत सरकार ने 10 नवंबर 2014 को पेंशनभोगियों के लिए आधार बेस्ड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट या जीवन प्रमाण की सुविधा शुरू की है. पेंशनभोगी अपने जीवन प्रमाण पत्र को वास्तविक समय में बायोमेट्रिक रूप से प्रमाणित करने के लिए अपने आधार नंबर और अपने पेंशन बैंक खाते से संबंधित अन्य पेंशन जानकारी का उपयोग नजदीकी सीएससी केंद्र, बैंक शाखा, या किसी सरकारी कार्यालय में जाकर कर सकते हैं. (Digital Life Certificate)

डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सफलतापूर्वक जमा करने के बाद पेंशनभोगी के मोबाइल डिवाइस पर भेजे गए टेक्स्ट मैसेज में लेनदेन आईडी प्रदान की जाएगी. इस ट्रांजैक्शन आईडी की सहायता से पेंशनभोगी अपने रिकॉर्ड के लिए jeevanpramaan.gov.in पर कंप्यूटर जेनरेटेड लाइफ सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. पेंशनभोगी की ओर से दिए गए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की पुष्टि केवल तभी की जा सकती है जब पेंशनभोगी के खातों को उनके आधार नंबर से जोड़ा जाए क्योंकि पूरी प्रक्रिया अनिवार्य रूप से आधार बेस्ड है. (Digital Life Certificate)

लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के ये विकल्प भी

जीवन प्रणाण के लिए आधार बेस्ड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा के अलावा पेंशनभोगियों को 6 अन्य ऑप्शन भी मिलते हैं, जो इस प्रकार हैं-
जीवन प्रमाण पोर्टल के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है.
फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.
घर बैठे डाकिया के माध्यम से भी जीवन प्रमाण पत्र जमा किया जा सकता है.
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र सबमिट कर सकते हैं.
नामित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित जीवन प्रमाण पत्र भी पेंशनभोगी जमा कर सकते हैं.
डोरस्टेप बैंकिंग के माध्यम से भी पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं.