Jio Laptop: Jio जल्द करने जा रहा बड़ा धमाल! स्मार्टफ़ोन की कीमत में मिलेगे लैपटॉप, जाने इसके फीचर और कीमत...
Jio Laptop: Jio is going to make a big bang soon! Laptop will be available in the price of smartphone, know its features and price... Jio Laptop: Jio जल्द करने जा रहा बड़ा धमाल! स्मार्टफ़ोन की कीमत में मिलेगे लैपटॉप, जाने इसके फीचर और कीमत...




Jio Laptop :
नया भारत डेस्क : JioBook लैपटॉप को कंपनी 31 जुलाई को अमेजन (Amazon) पर लॉन्च करने जा रही है. ये जियोबुक का लेटेस्ट वर्जन होने वाला है. इतना ही नहीं इस लैपटॉप में आपको कई शानदार फीचर्स और दमदार बैटरी बैकअप भी देखने को मिल जाएगी. आपको बता दें कि 2022 JioBook लैपटॉप सिर्फ कंपनी के डिजिटल स्टोर्स पर उपलब्ध था. लेकिन ये नया लैपटॉप ई-कॉमर्स साइट पर भी लॉन्च बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. (Jio Laptop)
JioBook 2023 Specifications
आपको बता दें कि इस लैपटॉप को कंपनी नीले रंग में बाजार में उतारेगी. कंपनी के मुताबिक यह लैपटॉप सभी उम्र की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इसके अलावा ये लैपटॉप 4जी कनेक्टिविटी और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें आपको हाई-डेफिनिशन वीडियो की स्ट्रीमिंग, एप्लिकेशन के बीच मल्टीटास्किंग, विभिन्न सॉफ्टवेयर भी देखने को मिल जाएगा. इसके साथ ही Jio लैपटॉप का डिजाइन काफी स्लीक दिया गया है जिससे ये देखने में काफी आकर्षक लगता है. (Jio Laptop)
Jio Laptop Features
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस नए लैपटॉप में आपको 11.6 इंच की एचडी डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी. इसके साथ ही इसमें 2GB रैम, 32GB eMMC स्टोरेज भी दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें 5,000mAh की तगड़ी बैटरी भी प्रदान कराई जा सकती है. इसमें पैसिव कूलिंग सपोर्ट है जो लैपटॉप को गर्म होने से बचाता है. इसके साथ ही इस लैपटॉप में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0, एचडीएमआई मिनी, वाई-फाई और अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन भी प्रदान कराए जाएंगे. (Jio Laptop)
Jio Laptop Price
हालांकि रिलायंस ने अपने इस आने वाले नए लैपटॉप की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस लैपटॉप को करीब 20 से 22 हजार रुपए तक कि कीमत में मार्केट में उतार सकती है. (Jio Laptop)