Virat Kohli Fan : फैन ने गेंद के टप्पे से दीवार पर बनाई कोहली की तस्वीर, नज़ारा देख तारीफ करते नहीं थक रहे है लोग- यहाँ देखें वीडियो...

Virat Kohli Fan: Fan made Kohli's picture on the wall with the tip of the ball, people are not tired of praising the sight - watch the video here... Virat Kohli Fan : फैन ने गेंद के टप्पे से दीवार पर बनाई कोहली की तस्वीर, नज़ारा देख तारीफ करते नहीं थक रहे है लोग- यहाँ देखें वीडियो...

Virat Kohli Fan : फैन ने गेंद के टप्पे से दीवार पर बनाई कोहली की तस्वीर, नज़ारा देख तारीफ करते नहीं थक रहे है लोग- यहाँ देखें वीडियो...
Virat Kohli Fan : फैन ने गेंद के टप्पे से दीवार पर बनाई कोहली की तस्वीर, नज़ारा देख तारीफ करते नहीं थक रहे है लोग- यहाँ देखें वीडियो...

Virat Kohli Fan :

 

नया भारत डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली के फैंस दुनियाभर में है। कोहली की फैन फॉलोविंग अलग स्तर पर पहुंच चुकी है. इंस्टाग्राम पर तो फॉलोअर्स के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं. उनसे आगे सिर्फ रोनाल्डो और मेसी ही हैं. उनकी हर पोस्ट पर फैन्स जमकर प्यार लुटाते हैं. सोशल मीडिया पर अभी उनके एक फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख खुद विराट भी चौंक जाएंगे. शख्स ने गेंद के टप्पों से विराट कोहली की तस्वीर दीवार पर उतार दी. वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है. जिस तरह का हुनर शख्स ने इस वीडियो में दिखाया है वो वाकई में अलग लेवल का है. (Virat Kohli Fan)

टप्पों से बनाई कोहली की फोटो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स गेंद लेकर उसे काले रंग में डुबो देता है और फिर उसे दीवार पर मारता है. शुरुआत में तो कोई बिल्कुल भी अंदाज नहीं लगा सकता कि शख्स कौन सी कलाकारी दिखाने जा रहा है. वो लगातार गेंद के टप्पों को दीवार पर मारता जाता है. कुछ ही देर बाद पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की तस्वीर दीवार पर छप जाती है. आपने अभी तक पेंटिंग के जरिए ही किसी को सेलेब्स की तस्वीर को बनाते हुए देखा होगा. (Virat Kohli Fan)

इंस्टाग्राम पर यहां देखिए वीडियो-