Honor Smartphone: गर्दा उड़ाने आया 12 जीबी रैम के साथ ये चकाचक 5G Smartphone, जबरदस्त फीचर्स और कैमरा के साथ स्टाइलिश लुक्स देख दे बैठेंगे दिल...
Honor Smartphone: गर्दा उड़ाने आया 12 जीबी रैम के साथ ये चकाचक 5G Smartphone, जबरदस्त फीचर्स और कैमरा के साथ स्टाइलिश लुक्स देख दे बैठेंगे दिल... Honor Smartphone: This dazzling 5G Smartphone with 12 GB RAM has blown your mind, you will be amazed to see the stylish looks with great features and camera...




Honor Smartphone:
नया भारत डेस्क : अगर आप नए साल में एक बढ़िया 5जी मोबाइल खरीदना चाहते है तो आपकी तलाश खत्म हुई. ऑनर हमेशा से कम कीमत में बढ़िया स्मार्टफोन देता है. इसमें आपको डुअल सिम के साथ एंड्रॉयड 12 आधारित Magic OS 7.0 है. फोन में 4800mAh की बैटरी है जिसके साथ 66W की फास्ट चार्जिंग है. इसमें स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है. (Honor Smartphone)
ऑनर ने अपना 160 मेगापिक्सल वाला ऑनर 80 प्रो 5G स्मार्टफोन पेश किया है. इसमें 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसे तीन कलर में पेश किया गया है. (Honor Smartphone)
Honor Smartphone की क्या है कीमत
इसकी कीमत 3,599 चीनी युआन यानी करीब 43,300 रुपये रखी गई है. फोन एक ही वेरियंट 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज में मिलेगी. ऑनर के इस फोन को ब्राइट ब्लैक, इंक जेड ग्रीन और मॉर्निंग ग्लो कलर में खरीदा जा सकेगा. इस फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग की फिलहाल कोई खबर नहीं है. (Honor Smartphone)
इस स्मार्टफोन के क्या हैं फीचर्स
इसमें 5G, ब्लूटूथ v5.2, Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac/ax, NFC, USB OTG, GPS और USB Type-C पोर्ट है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और फेस अनलॉक भी है. फोन में 4800mAh की बैटरी है. इसमें 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है. फ़ोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 160MP का है. दूसरा लेंस 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2MP का मैक्रो लेंस है. फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एडर्नो 730 GPU, 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज है. (Honor Smartphone)