PM Kisan Yojana : खुशखबरी! किसानों को मिलेगा बिना गारंटी 10 लाख रुपए का लोन, यहाँ देखें आवेदन की प्रक्रिया, जल्दी करें आवेदन...
PM Kisan Yojana: Good news! Farmers will get a loan of Rs 10 lakh without guarantee, see the application process here, apply quickly... PM Kisan Yojana : खुशखबरी! किसानों को मिलेगा बिना गारंटी 10 लाख रुपए का लोन, यहाँ देखें आवेदन की प्रक्रिया, जल्दी करें आवेदन...




PM Kisan Yojana :
नया भारत डेस्क : अगर आप किसान हैं और लोन लेने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है। सरकार का मानना है कि यदि किसान खेती के साथ पशुपालन का काम भी करें तो उनकी आय में वृद्धि होगी और दूध का उत्पादन बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। एक अनुमान के मुताबिक देश में जितनी दूध की मांग है उस हिसाब से इसका उत्पादन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में सरकार की ओर से पशुपालक किसानों की सहायता की जा रही है। इसके तहत किसानों को पशु खरीदने के लिए बैंक से लोन दिया जाता है। पशुपालक किसान क्रेडिट कार्ड की सहायता से इसके लिए 10 लाख रुपए का लोन आसानी से ले सकते हैं। (PM Kisan Yojana)
इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से राज्य के किसानों के लिए गाय, भैंस खरीदने के लिए लोन दिया जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों को पशुपालन के लिए करीब 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। बता दें कि दरअसल एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक एमओयू साइन किया है, जिसमें मध्यप्रदेश में दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को 10 लाख रुपए का ऋण दिए जाने का प्रावधान किया गया है। खास बात ये हैं कि 10 लाख रुपए के लोन के लिए किसान को किसी गांरटी की जरूरत नहीं। ऐसे में किसान इस योजना का लाभ उठा कर डेयरी खोलकर एक अच्छी खासी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। (PM Kisan Yojana)
कितने पशु खरीदने पर मिलेगा लोन :
यदि किसान पशुपालन करके अपनी आय बढ़ाना चाहता है तो उसे इस योजना के तहत लोन दिया जाएगा। इस लोन से वह पशु खरीदकर दूध उत्पादन करके उसे बेचकर लाभ कमा सकता हैं। किसानों को 2 पशु से लेकर 4,6,8 पशु खरीदने के लिए लोन दिया जा सकेगा। इसके लिए किसान अपने जिले की चिह्नित शाखाओं पर आवेदन कर सकेंगे। इस योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का मुद्रा लोन और 60 हजार रुपए का नॉन मुद्रा लोन दिया जाएगा। किसान को यह लोन 36 किस्तों में चुकाने की छूट होगी। इस तरह किसान आसानी से इस लोन को चुका सकेंगे। (PM Kisan Yojana)
कितनी जमा करानी होगी मार्जिन मनी :
राज्य के किसान जितने रुपए का बैंक से लोन लेना चाहते हैं उस राशि का 10 प्रतिशत मार्चिन मनी के रूप में उन्हें बैंक को पहले जमा कराना होगा। उसके बाद ही वे इस योजना का लाभ उठा पाएंगे। आमतौर पर मार्जिन मनी किसानों को बैंक में लोन के लिए किए गए आवेदन की स्वीकृति के बाद जमा करानी होती है। उदाहरण के लिए जैसे आप 5 लाख रुपए का लोन बैंक से लेना चाहते हैं तो आपको 5 लाख रुपए का 10 प्रतिशत यानि 50 हजार रुपए आपको मार्जिन मनी के रूप में पहले जमा कराना होगा। इसी प्रकार यदि आप 10 लाख रुपए का लोन बैंक से लेते हैं तो आपको 1 लाख रुपए मार्जिन मनी के रूप में जमा कराना होगा। (PM Kisan Yojana)
कितना लगेगा लोन पर ब्याज :
लोन पर ब्याज दर नियमों और शर्तों के आधार पर निर्धारित की जाती हैं। आमतौर पर ऐसे लोन की ब्याज दर 10 से लेकर 24 प्रतिशत तक होती है। ये ब्याज दर लोन की राशि और लोन चुकाने की अवधि के आधार पर तय की जाती है। (PM Kisan Yojana)
लोन के लिए क्या है पात्रता और शर्तें :
मध्यप्रदेश में शुरू की गई इस योजना के तहत मुद्रा लोन के लिए कुछ पात्रता और शर्तेँ तय की गईं हैं, जो इस प्रकार से हैं-
- आवेदन करने वाला व्यक्ति राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी भी बैंक से डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
- जिस बिजनेस के लिए आप लोन ले रहे है, उसका स्थापना प्रमाण-पत्र आपके पास होना चाहिए।
- मुद्रा योजना के तहत आवेदन करने वाला किसी भी बैंक में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
लोन लेने के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता :
यदि आप बैंक से पशु खरीदने के लिए मुद्रा लोन ले रहे हैं तो आपको इसके लिए आवेदन हेतु कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनमें से कुछ प्रमुख दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का पैन कार्ड
- आवेदक का स्थाई निवास प्रमाण-पत्र
- आवेदक का आयु प्रमाण-पत्र
- आवेदक पासपोर्ट साइज फोटो
- व्यवसाय या व्यापार का प्रमाण-पत्र
- बैंक खाता विवरण हेतु पासबुक की कॉपी आदि।
किसान लोन के लिए कैसे करें आवेदन :
जैसा कि मध्यप्रदेश में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की निर्धारित शाखाओं से किसान इस लोन को प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप एसबीआई की वेबसाइट पर जाकर इस लोन की जानकारी प्राप्त कर सकते है। आप एसबीआई की वेबसाइट से मुद्रा लोन का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। अब इस फॉर्म को सही-सही भरकर उसके साथ आवश्यक दस्तावेज अटैच करके उसे बैंक में जमा करा सकते हैं। यदि सब कुछ सही रहा तो आपका लोन स्वीकृत कर दिया जाएगा और लोन की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। (PM Kisan Yojana)
अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क :
इस योजना की अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले की निकटतम एसबीआई की शाखा पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने जिले के पशुपालन विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र या पशु चिकित्सालय से भी संपर्क करके इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। (PM Kisan Yojana)