Xiaomi Car: सस्ते स्मार्टफोन के बाद अब Xiaomi लेकर आ रहा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हो सकती है कीमत...

Xiaomi Car: After cheap smartphone, now Xiaomi is bringing the cheapest electric car, know what could be the price... Xiaomi Car : सस्ते स्मार्टफोन के बाद अब Xiaomi लेकर आ रहा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हो सकती है कीमत...

Xiaomi Car: सस्ते स्मार्टफोन के बाद अब Xiaomi लेकर आ रहा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हो सकती है कीमत...
Xiaomi Car: सस्ते स्मार्टफोन के बाद अब Xiaomi लेकर आ रहा सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हो सकती है कीमत...

Xiaomi Car :

 

नया भारत डेस्क : स्मार्टफोन और कंज्यूमर्स मार्केट में हाथ आजमा चुकी Xiaomi अब नए मार्केट में एंट्री की तैयारी में है. Xiaomi की आने वाली इलेक्ट्रिक कार सेडान MS11 के लॉन्च से पहले ही इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को आगामी 2024 के पहली तिमाही में पेश किया जाएगा, इस कार को कंपनी पहले चीन के बाजार में उतारेगी, बाद में इसे कुछ अन्य देशों में भी पेश किया जा सकता है.  (Xiaomi Car)

Xiaomi MS11 इलेक्ट्रिक सेडान कार की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि, ये तस्वीरें कम्प्युटर स्क्रीन से फोटो क्लिक की गई हैं. साल 2010 में Xiaomi ने स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स के बिजनेस में एंट्री की थी, समय के साथ कंपनी ने टीवी से लेकर स्मार्ट स्पीकर, रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर, किचन अप्लाइंसेज जैसे प्रोडक्ट्स का भी निर्माण शुरू कर दिया. अब कंपनी इलेक्ट्रिक कार बाजार में भी अपने पहले प्रोडक्ट के तौर पर MS11 को पेश करने जा रही है. (Xiaomi Car)

Xiaomi की कार का नाम होगा MS11 :

Xiaomi की EV का नाम MS11 होगा. 22 जनवरी को बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी ने गलती से इलेक्ट्रिक कार के आगे और पीछे के बम्पर के डिजाइन को लीक कर दिया. कंपनी का कहना है कि उप-विक्रेताओं द्वारा ड्राफ्ट लीक किए गए थे, और वह इस घटना के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं थी. (Xiaomi Car)

शाओमी ने मांगा 1 मिलियन युआन का भारी जुर्माना :

बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी और शाओमी ऑटो के बीच समझौता हुआ है. उसके अनुसार, बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा. बीजिंग मोल्डिंग को उल्लंघन के लिए शाओमी को 1 मिलियन युआन का भारी जुर्माना देना होगा और सिक्योरिटी मेजर्स को टाइट करना होगा. (Xiaomi Car)

क्या कहा कंपनी के CEO ने …

Xiaomi के CEO लेई जून ने कहा कि कंपनी लीक के लिए जीरो टॉलरेंस है. हमें उम्मीद है कि पार्टनर्स और सप्लायर्स गोपनीयता का पालन करेंगे. Xiaomi ऐसी घटनाओं को स्वीकार या अनुमति नहीं देगी और डिफॉल्टरों के साथ सख्ती से निपटेगी. जुर्माने के अलावा शाओमी ने बीजिंग मोल्डिंग टेक्नोलॉजी से एक रिपोर्ट मांगी है, जिसमें बताया जाएगा कि सुरक्षा को और कैसे दुरुस्त किया जा सके. (Xiaomi Car)

सोशल मीडिया पर कार का डिजाइन सामने आ चुका है. कार एक स्पोर्टी डिजाइन में नजर आ रही है और तस्वीर में इसका नाम MS11 बताया जा रहा है. ईवी को चीन में सीईओ लेई जून के साथ व्हील टेस्ट-ड्राइविंग कार के पीछे कई बार देखा गया है. लेकिन ड्राइव टेस्ट को हमेशा हिडन रखा गया है. बता दें, शाओमी ने 2021 में घोषणा की थी. (Xiaomi Car)