Demat Account Log In: 1 अक्टूबर से पहले कर लें ये जरूरी काम, नही तो बंद हो जायगा आपका डीमैट अकाउंट, जानिए डिटेल्स...

Demat Account Log In: Do this important work before October 1, otherwise your demat account will be closed, know details... Demat Account Log In: 1 अक्टूबर से पहले कर लें ये जरूरी काम, नही तो बंद हो जायगा आपका डीमैट अकाउंट, जानिए डिटेल्स...

Demat Account Log In: 1 अक्टूबर से पहले कर लें ये जरूरी काम, नही तो बंद हो जायगा आपका डीमैट अकाउंट, जानिए डिटेल्स...
Demat Account Log In: 1 अक्टूबर से पहले कर लें ये जरूरी काम, नही तो बंद हो जायगा आपका डीमैट अकाउंट, जानिए डिटेल्स...

Demat Account Log In:

 

अगर आप डीमैट अकाउंट (Demat Account) होल्डर हैं और इसके माधयम से स्टॉक मार्केट में शेयरों की खरीद या बिक्री करते हैं तो ये ख़बर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 14 जून को एक सर्कुलर जारी किया था. इसके अनुसार, डीमैट अकाउंटहोल्डरों के लिए 30 सितंबर, 2022 तक टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल करना बहुत ही जरूरी हैं. अगर आप टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल नहीं करेंगे तो आप 1 अक्टूबर 2022 से अपने डीमैट अकाउंट को लॉग-इन नहीं कर पाएंगे. (Demat Account Log In)

NSE के सर्कुलर में ये बातें आई सामने

NSE ने अपने एक सर्कुलर में कहा है कि खाताधारक अपने डीमैट अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए ऑथेंटिकेशन फैक्टर्स में से एक के रूप में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही दूसरा तरीका नॉलेज फैक्टर भी हो सकता है, जिसके तहत पासवर्ड या पिन के रूप में कुछ ऐसा होना चाहिए, जो केवल यूजर को ही मालूम हो. इसके अलावा, या एक पोजेशन फैक्टर भी हो सकता है. इसका एक्सेस केवल यूजर के पास होता है. (Demat Account Log In)

आपको बता दें कि स्मार्टफोन या डेस्कटॉप पर वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी), सिक्योरिटी टोकन या ऑथेंटिकेटर ऐप्स. ग्राहकों को ईमेल और एसएमएस दोनों के माध्यम से ओटीपी होगा. ऐसे मामलों में जहां बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन संभव नहीं है, वहां सर्कुलर के मुताबिक सदस्यों को नॉलेज फैक्टर (पासवर्ड/पिन), पोजेशन फैक्टर (ओटीपी/सिक्योरिटी टोकन) और यूजर आईडी का इस्तेमाल करना होगा. तभी खाताधारक अपने डीमैट अकाउंट को लॉग इन कर सकेंगे. (Demat Account Log In)

डीमैट अकाउंट में ऐसे इनेबल करें टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन

अगर आप अपने डीमैट अकाउंट में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करना चाहते हैं तो आपको पासवर्ड/पिन या ओटीपी/सिक्योरिटी टोकन के साथ बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद ओटीपी/सिक्योरिटी टोकन के साथ पासवर्ड/पिन का उपयोग करके डीमैट खातों में लॉगिन की अनुमति देनी होगी. इसके बाद Upstox के यूजर्स को ओटीपी और पिन डालना होगा. वहीं मोबाइल में लॉगिन के मामले में ओटीपी या पिन के साथ बायोमेट्रिक्स का उपयोग करना होगी. (Demat Account Log In)