Maruti Suzuki Jimny :Thar को टक्कर देने आ रही मारुति सुजुकी Jimny....सड़कों पर नजर आया 5-डोर मॉडल, मात्र ₹11,000 में करें बुक....

Maruti Suzuki Jimny: Maruti Suzuki Jimny coming to compete with Thar.... 5-door model seen on the roads, book for only ₹ 11,000... Maruti Suzuki Jimny :Thar को टक्कर देने आ रही मारुति सुजुकी Jimny....सड़कों पर नजर आया 5-डोर मॉडल, मात्र ₹11,000 में करें बुक....

Maruti Suzuki Jimny :Thar को टक्कर देने आ रही मारुति सुजुकी Jimny....सड़कों पर नजर आया 5-डोर मॉडल,  मात्र ₹11,000 में करें बुक....
Maruti Suzuki Jimny :Thar को टक्कर देने आ रही मारुति सुजुकी Jimny....सड़कों पर नजर आया 5-डोर मॉडल, मात्र ₹11,000 में करें बुक....

Maruti Suzuki Jimny :

 

नया भारत डेस्क : मारुति सुजुकी ने जब से Gypsy को बंद किया गया है, तब से हर कोई Mahindra Thar को टक्कर देने के लिए अगली SUV का इंतज़ार कर रहा है. लंबे समय से अफवाह चल रही हैं कि जिम्नी (Jimny) भारत में आने वाली है. मारुति सुजुकी इंडिया ने ऑटो एक्सपो के दूसरे दिन अपनी एसयूवी Jimny से पर्दा उठा दिया है। यह एक ऑफ रोडर एसयूवी है, जिसकी भारतीय बाजार में अच्छी मांग रहने की उम्मीद है। आपको बता दें कि इससे पहले ऑटो एक्सपो 2020 और 2018 में मारुति ने जिम्मी को भारत में सिर्फ पेश किया था। अब जल्द ही यह भारतीय सड़कों पर दिख सकती है। अगर कीमत की बात करें तो जिम्मी की कीमत 10 से 15 लाख के बीच हो सकती है। जिम्मी में 4 व्हील ड्राइव और 5 डोर का विकल्प मिलेगा। इस गाड़ी में 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर और K15B का इंजन दिया गया है। माना जा रहा है कि जिम्मी से सीधे महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा को टक्कर मिलेगी। (Maruti Suzuki Jimny)

मारुति जिम्नी की ऑनलाइन बुकिंग प्रोसेस :

1. मारुति जम्नी को बुक करने के लिए आप नेक्सा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। या डायरेक्ट www.nexaexperience.com/jimny पेज पर जाएं।

2. यहां पर आपको E-BOOK का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर क्लिक करें। आपके सामने जिम्नी की बुकिंग का नया पेज ओपन हो जाएगा। (Maruti Suzuki Jimny)

3. अब E-Booking के पेज पर आपको तीन स्टेप फॉलो करने होंगे। STEP-1 में आपको पर्सनल डिटेल जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर डालना है। इसके बाद एक OTP आपके फोन पर आएगा। उसे भी डालें।

4. अगले दो STEP में आपको पेमेंट से जुड़ी डिटेल को पूरा करना होगा। आपको पेमेंट के लिए सभी तरह के ऑप्शन मिलेंगे। आपको 11,000 रुपए का अमाउंट देना होगा। बुकिंग कनफर्म होने के बाद आपके फोन और ईमेल पर बुकिंग की डिटेल आ जाएगी। (Maruti Suzuki Jimny)

6. आप मारुति जिम्नी की बुकिंग ऑफलाइन भी करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी नजदीकी नेक्सा डीलरशिप पर जाना होगा। यहां 11,000 रुपए देकर आप इसकी बुकिंग कर सकते हैं।

7. अब आपको कार बुकिंग मॉडल को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद जिम्नी को वैरिएंट और कलर सिलेक्ट करना होगा। इसमें आपको 7 कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें 5 सिंगल और 2 डुअल कलर ऑप्शन शामिल है।

8. अब आपको अपनी स्टेट, सिटी और डीलर को सिलेक्ट करना होगा। नीचे की तरफ एक डिस्क्लेमर दिया होगा, जिसे सिलेक्ट करने के बाद आगे बढ़ें। यदि आप बुकिंग कैंसिल करते हैं तब आपको 500 रुपए कैंसिलेक्शन चार्ज के देने होंगे। (Maruti Suzuki Jimny)