Government Scheme : देश के युवाओं के लिए आई ये बड़ी खबर, सरकार हर महीने देने वाली है इतने रूपए, जानिए क्या है प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना का पूरा सच...
Government Scheme: This big news has come for the youth of the country, the government is going to give so much money every month, know what is the whole truth of Pradhan Mantri Gyanveer Yojana… Government Scheme : देश के युवाओं के लिए आई ये बड़ी खबर, सरकार हर महीने देने वाली है इतने रूपए, जानिए क्या है प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना का पूरा सच...




Government Scheme :
नया भारत डेस्क : प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत युवाओं को हर महीने मिलेंगे 3400 रुपये– बच्चों से लेकर बुजुर्गों के लिए सरकार द्वारा कई तरह के कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। क्या आपके पास कोई ऐसा मैसेज आया है जिसमें कहा गया है कि मोदी सरकार हर युवा को हर महीने 3400 रुपये देने जा रही है और आपने जोश में आकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर इस मैसेज के लिंक पर क्लिक कर अपनी जानकारी दे दी है… तो आगे क्या होगा ये हम आपको बताते हैं. ये तय है कि आपको एक भी पैसा नहीं मिलेगा और इस बात की बहुत संभावना है कि आपके अपने पैसे भी उड़ जाएं. दरअसल ये दावा पूरी तरह से फर्जी है और आम लोगों की गाढ़ी कमाई पर नजर रखने वाले अपराधी ऐसे मैसेज सोशल मीडिया के जरिए फैला रहे हैं. सरकार भी लोगों को इस बारे में चेतावनी दे चुकी है. (Government Scheme)
क्या है ये मैसेज
पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने ट्वीट के जरिए लिखा है कि प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरण करने वाले सभी युवाओं को 3400 रुपये दिए जाने का दावा पूरी तरह फर्जी है. ट्वीट में लिखा गया है कि इस तरह से किसी भी मैसेज पर कोई रिप्लाई न करें. वहीं ऐसे संदेशों को फारवर्ड करने से पहले अपने स्तर पर इनकी जांच जरूर कर लें. आपको बता दें कि इस मैसेज में लिखा गया है कि- सभी युवाओं को हर महीने 3400 रुपये मिलेंगे. प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है इस योजना के अंतर्गत सभी युवाओं को 3400 रुपये की राशि मिलेगी. इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन का लिंक भी शेयर किया जा रहा है. आप सभी को सलाह दी जाती है कि ऐसे किसी भी मैसेज से दूर ही रहें. (Government Scheme)
ध्यान देने वाली बातें
सरकार कई तरह की सरकारी योजनाएं चलाती हैं उनका प्रचार करती है. ऐसी सभी योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग या मंत्रालय की वेबसाइट पर साफ तौर पर दी जाती है. हालांकि सरकार खुद भी लोगों को सलाह देती है कि किसी भी योजना में आवेदन करने के लिए संबंधित विभाग में जाकर जानकारी अवश्य लें. (Government Scheme)
किसी भी अनजाने शख्स या अनजाने सोर्स से मिली जानकारी पर आंख बंद कर भरोसा न करें. पहले अपने स्तर पर इसकी जानकारी हासिल करें. भरोसा होने पर मानक प्रक्रिया के तहत ही आवेदन करें. जल्द काम कराने के नाम पर किसी भी अनजाने शख्स पर भरोसा न करें. किसी भी अनजाने सोर्स से आए मैसेज में दिए गए लिंक पर भूल कर भी क्लिक न करें. कई बार क्लिक करने से भी आप अपने फोन में दर्ज जानकारियों अपराधियों के हाथों तक पहुंचा सकते हैं. (Government Scheme)