PKVY Scheme : अब इंतज़ार हुआ खत्म, इस योजना के तहत सरकार देगी 50000 रुपये, इस तरह करें आवेदन...
PKVY Scheme: Now the wait is over, under this scheme the government will give 50000 rupees, apply like this... PKVY Scheme : अब इंतज़ार हुआ खत्म, इस योजना के तहत सरकार देगी 50000 रुपये, इस तरह करें आवेदन...




PKVY Scheme :
रासायनिक उर्वरकों के चलते मिट्टी की गुणवत्ता को भारी क्षति पहुंची है. इसी कारण किसानों की उपज में साल दर साल कमी आ रही है, जो देश के लिए एक गंभीर विषय है, इसलिए किसानों को इससे बाहर निकालने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक ऐसी योजना चलाई जा रही है, जिससे वह जैविक खेती को जल्द से जल्द अपना सके. (PKVY Scheme)
जैविक खेती का लाभ :
किसानो को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. इससे सबसे अधिक फायदा उनको अपनी उपज बढ़ाने में मिलेगा और आय में भी वृद्धि हो सकेगी. यदि आप Paramparagat Krishi Vikas Yojana में रूचि रखते हैं, तो आप नीचे लेख में सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद सीधा आवेदन भी कर सकते हैं. (PKVY Scheme)
परंपरागत कृषि विकास योजना में अनुदान :
-
इस योजना के तहत किसानों को 3 साल में 50000 रुपए का अनुदान मुहैया करवाया जाता है.
-
पहले साल में 31000 रुपए सीधे ट्रांसफर किया जाता है, ताकि किसान जैविक उर्वरक (Organic Fertilizer), जैविक कीटनाशक (Organic Pesticide) और उत्तम बीजों (High Quality Seeds) की व्यवस्था कर सकें.
-
बाकि बचे 8800 आखिर के 2 साल में दिए जाते हैं, जिसका इस्तेमाल किसान प्रसंस्करण (Processing) , पैकेजिंग (Packaging), मार्केटिंग (Marketing) सहित कटाई की व्यवस्था के लिए करते हैं.(PKVY Scheme)
किसानों की आय होगी दोगुनी :
इस योजना का उद्देश्य किसानों के निवेश को कम करने के साथ उनकी आय को दोगुना करना है. ऐसे में किसानों की यह जिम्मेदारी होती है कि वह अनुदान का दुरुपयोग आ कर के उसका सदुपयोग करें.(PKVY Scheme)
परंपरागत कृषि विकास योजना की पात्रता :
-
लाभार्थी भारत का निवासी होना चाहिए.
-
आवेदक सिर्फ किसान ही होना चाहिए.
-
आवेदक की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.(PKVY Scheme)
परंपरागत कृषि विकास योजना के लिए दस्तावेज़ :
आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय और आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो. (PKVY Scheme)
परंपरागत कृषि विकास योजना में आवेदन :
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट pgsindia-ncof.gov.in पर जाना होगा.(PKVY Scheme)