Maruti Brezza CNG: 9.14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मारुति ब्रेजा सीएनजी वेरिएंट में हुई लॉन्च, देखें फुल डिटेल्स...

Maruti Brezza CNG: Launched in Maruti Brezza CNG variant with starting price of Rs 9.14 lakh, see full details... Maruti Brezza CNG: 9.14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मारुति ब्रेजा सीएनजी वेरिएंट में हुई लॉन्च, देखें फुल डिटेल्स...

Maruti Brezza CNG: 9.14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मारुति ब्रेजा सीएनजी वेरिएंट में हुई लॉन्च, देखें फुल डिटेल्स...
Maruti Brezza CNG: 9.14 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मारुति ब्रेजा सीएनजी वेरिएंट में हुई लॉन्च, देखें फुल डिटेल्स...

Maruti Brezza CNG :

 

नया भारत डेस्क : मारुति ने सबकी पसंदीदा कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति ब्रेजा को लॉन्च कर दिया. जी हां, आपने सही सुना। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मारुति सुजुकी ने ब्रेजा के फैक्ट्री फिटेड एस-सीएनजी टेक्नॉलजी के साथ पेश कर दिया है और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.14 लाख रुपये रखी गई है। ब्रेजा सीएनजी की माइलेज 25.51 Km/Kg की है। ब्रेजा सीएनजी इंडियन मार्केट में टाटा नेक्सॉन और हुंडई वेन्यू जैसी पॉपुलर एसयूवी के लिए सबसे बड़े खतरे के रूप में सामने आई है, क्योंकि लोगों को सीएनजी एसयूवी का लंबे समय से इंतजार था। चलिए, आपको ब्रेजा एस-सीएनजी के सभी वेरिएंट की कीमतें बताते हैं। (Maruti Brezza CNG)

ब्रेजा S-CNG : इंजन और कलर ऑप्शन

ब्रेजा S-CNG में पेट्रोल वैरिएंट की तरह ही K-सीरीज का 1.5 लीटर डुअल जेट, डुअल VVT बाई-फ्यूल इंजन दिया गया है। ये इंजन सीएनजी मोड पर 87.7 PS की पावर और 121.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं पेट्रोल मोड पर 100.6 PS का मैक्सिमम पावर और 136.5Nm का टॉर्क जनरेटक करता है। (Maruti Brezza CNG)

इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक (AMT) गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ब्रेजा S-CNG स्प्लेंडिड सिल्वर, सिजलिंग रेड, एक्ज्यूबेरेंट ब्लू, पियर्ल आर्कटिक वाइट और मेग्मा ग्रे कलर ऑप्शन के साथ आती है। (Maruti Brezza CNG)

ब्रेजा S-CNG : हाई-टेक फीचर्स

मारुति ब्रेजा कई हाई-टेक फीचर्स के साथ आती है। इनमें एंड्रॉयड ऑटो, एपल कार प्ले के साथ 9.0 इंच का बड़ा स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। ऐप सपोर्ट के जरिए 40 से ज्यादा कनेक्टेड फंक्शन भी दिए गए हैं। हाई-टेक फीचर्स में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 6 एयरबैग, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे एडवान्स्ड फीचर भी मिलते हैं। (Maruti Brezza CNG)

एक्सटीरियर डिजाइन

इस एसयूवी में नया डिजाइन किया गया ग्रिल, ट्विन C-आकार के LED DRL हैं। वहीं नए ऑल-LED हेडलैंप, स्किड प्लेट के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और LED टेललैंप भी हैं। (Maruti Brezza CNG)