Samsung Galaxy A54 5G और A34 5G फोन भारत में हुए लॉन्च, खरीद पर मिलेगा 3000 रुपये का कैशबैक, जानें फीचर्स और प्राइस...
Samsung Galaxy A54 5G and A34 5G phones launched in India, Rs 3000 cashback will be available on purchase, know features and price... Samsung Galaxy A54 5G और A34 5G फोन भारत में हुए लॉन्च, खरीद पर मिलेगा 3000 रुपये का कैशबैक, जानें फीचर्स और प्राइस...




Samsung Galaxy A34 and A54 :
नया भारत डेस्क : टेक कंपनी Samsung ने भारतीय मार्केट में अपनी A-सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy A54 5G और Samsung Galaxy A34 5G लॉन्च कर दिए हैं। बता दें कि कंपना ने गुरुवार को भारत में 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लेटेस्ट गैलेक्सी A सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किए। नए गैलेक्सी A-सीरीज के स्मार्टफोन सिग्नेचर गैलेक्सी डिजाइन, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, कस्टम Exynos और MediaTek प्रोसेसर, ट्रिपल कैमरा और बड़ी 5,000mAh बैटरी के साथ आते हैं। (Samsung Galaxy A34 and A54)
सैमसंग गैलेक्सी A54 और A34 : प्राइस और अवेलेबलिटी
कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी A54 5G और A34 5G दोनों ही स्मार्टफोन को दो-दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। A54 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 38,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 40,999 रुपए है। वहीं A34 5G के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 30,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपए है। (Samsung Galaxy A34 and A54)
भारत में दोनों ही 5जी स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है जो 27 मार्च तक रहेगी। बायर्स 28 मार्च से सैमसंग एक्सक्लूसिव और पार्टनर स्टोर्स, Samsung.com और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से दोनों फोन को खरीद सकेंगे। फोन को खरीदने पर कस्टमर्स को 3000 रुपए का बैंक कैशबैक या 2500 रुपए का अपग्रेड बोनस मिलेगा। दोनों फोन की बुकिंग करने वालों को 999 रुपए में गैलेक्सी बड्स लाइव मिलेगा। (Samsung Galaxy A34 and A54)
सैमसंग गैलेक्सी A54 5G फोन की स्पेसिफिकेशन्स
- सैमसंग गैलेक्सी A54 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुलHD+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। ये स्क्रीन सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है और 120Htz रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
- प्रोसेसिंग के लिए स्मार्टफोन में सैमसंग एक्सनॉस 1380 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है और फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड वन UI 5.1 पर पर काम करता है।
फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। - सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
- इसमें LED फ्लैश के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP मैक्रो लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 32MP कैमरा दिया गया है। (Samsung Galaxy A34 and A54)
सैमसंग गैलेक्सी A34 5जी की स्पेसिफिकेशन्स
- सैमसंग गैलेक्सी A34 5G फोन 6.6 इंच की फुलHD + वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। ये स्क्रीन सुपर एमोलेड पैनल पर बनी है और 120Htz रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
- फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड वनUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें मीडियाटेक डायमेनसिटी 1080 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।
- फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
- A34 5जी के रियर पैनल पर भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5MP मैक्रो लेंस शामिल हैं।
- वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा दिया गया है। (Samsung Galaxy A34 and A54)