Post Office Scheme : Money इन्वेस्ट की इस स्कीम से होता है अच्छा फायदा! मंथली इनकम स्कीम में करते हैं इनवेस्ट तो जान लिजिए टैक्स से जुडे़ ये नियम...

Post Office Scheme: This scheme of money investment gives good benefits! If you invest in monthly income scheme, then know these rules related to tax... Post Office Scheme : Money इन्वेस्ट की इस स्कीम से होता है अच्छा फायदा! मंथली इनकम स्कीम में करते हैं इनवेस्ट तो जान लिजिए टैक्स से जुडे़ ये नियम...

Post Office Scheme : Money इन्वेस्ट की इस स्कीम से होता है अच्छा फायदा! मंथली इनकम स्कीम में करते हैं इनवेस्ट तो जान लिजिए टैक्स से जुडे़ ये नियम...
Post Office Scheme : Money इन्वेस्ट की इस स्कीम से होता है अच्छा फायदा! मंथली इनकम स्कीम में करते हैं इनवेस्ट तो जान लिजिए टैक्स से जुडे़ ये नियम...

Post Office Scheme : 

 

नया भारत डेस्क : आज के समय में आपके पास  पैसे इन्वेस्ट(invest money) करने के बहुत ऑप्शन होते हैं लेकिन इसके साथ ही आपको टैक्स (income tax) के नियम की भी जानकारी होनी चाहिए। पोस्ट ऑफिस की इस योजना का नाम  मंथली इनकम स्कीम (monthly income scheme)है। इसमें अधिकतम 9 लाख रुपये तक और जॉइंट अकाउंट से अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। (Post Office Scheme) 


सेफ है निवेश की यह प्लानिंग 


ये सरकार समर्थित छोटी बचत योजना (Small Savings Scheme) है, जिसमें हर महीने की आय के लिए निवेश की प्लानिंग (investment planning) कर सकते हैं। अगर हर महीने एक निश्चित बंधी बंधाई आय चाहिए, तो इस योजना में निवेश कर सकते हैं, लेकिन इसके साथ ही आपको टैक्स (income tax) के डाकघर मासिक आय योजना कर नियम (Post Office Monthly Income Scheme Tax Rule) भी पता होने चाहिए। आइए इसे विस्तार से समझ लेते हैं। (Post Office Scheme) 


डाकघर मासिक आय योजना कर नियम को जानिए


ये एक तरीके का टर्म डिपॉजिट अकाउंट है, जिसपर आपको हर महीने ब्याज मिलता है। आप एक निश्चित अमाउंट इसमें डालकर फिर ब्याज के साथ हर महीने फिक्स्ड इनकम पा सकते हैं। इन्वेस्टमेंट पीरियड 5 साल है। अभी आपको इसपर 7.40% की दर से ब्याज मिलता है, ये हर महीने आपके डिपॉजिट पर जुड़ जाता है। (Post Office Scheme) 


न्यूनतम 1,000 रुपये कर सकते है इन्वेस्ट


इस स्कीम में न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम डिपॉजिट 1,000 रुपये के मल्टीपल्स में किया जा सकता है। सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 9 लाख रुपये, जॉइंट अकाउंट के लिए 15 लाख, 10 साल और इससे ऊपर के नाबालिग 3 लाख तक का निवेश कर सकते हैं। (Post Office Scheme) 


इस स्कीम के हैं अनेक फायदे 


इस स्मॉल सेविंग्स स्कीम (small savigs scheme) पर आपको ज्यादा टैक्स बेनेफिट्स (tax benefits) मिलते हैं। इसपर कोई वेल्थ टैक्स नहीं लगता है। इस स्कीम पर TDS (tax deducted at source) या टैक्स रिबेट लागू नहीं होती है, न ही ये इनकम टैक्स (income tax) एक्ट की धारा 80C के तहत आती है, जिसमें आपको सीधे डेढ़ लाख का फायदा मिलता है। (Post Office Scheme) 


यह है बेहतर योजना


इस योजना में आपके डिपॉजिट पर जो ब्याज मिलता है, वो टैक्सेबल (taxable income) होता है, यानी आपको इसपर टैक्स देना होता है। जब आप इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं (ITR Filling) तो आपको इससे हुई आय को 'Income from Other Sources' कैटेगरी में दिखाना होता है। (Post Office Scheme)