Cheapest Split AC: गर्मी में घर ले आयें ये जबरदस्त AC, लगभग आधी कीमत में खरीदने का मौका, जाने डिस्काउंट ऑफर...
Cheapest Split AC: Bring home this amazing AC in summer, chance to buy it at almost half the price, know the discount offer... Cheapest Split AC: गर्मी में घर ले आयें ये जबरदस्त AC, लगभग आधी कीमत में खरीदने का मौका, जाने डिस्काउंट ऑफर...
Cheapest Split AC :
नया भारत डेस्क : सूरज ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. ऐसे में लोगों ने एसी की सर्विस कराना और गैस भरवाना शुरू कर दिया है. वहीं जिन लोगों के पास एयर कंडीशनर नहीं है, वो लोग नया एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. अगर आप भी इसमें शामिल हैं तो आपके लिए हम बहुत बड़ी जानकारी लेकर आए हैं. (Cheapest Split AC)
दरअसल इस समय एयर कंडीशनर पर बेहतरीन डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बारे में बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. आपको बता दें ये डिस्काउंट सिलेक्टिव कंपनियों के एयर कंडीशनर पर मिल रहा है और वो भी ई-कॉमर्स साइट पर. अगर आप नया एसी डिस्काउंट पर खरीदने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं कहां आपको ये ऑफर मिलेगा. (Cheapest Split AC)
Voltas 2023 Model 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC
वोल्टाज का ये स्प्लिट एसी फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है, जहां इसकी कीमत 75,990 रुपए है. फिलहाल आप इस वोल्टाज एसी को 50 फीसदी के डिस्काउंट पर 37,990 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके अलावा वोल्टाज के इस स्प्लिट एसी पर आपको कई दूसरे ऑफर भी मिलेंगे, जिसमें आपको 5400 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है. (Cheapest Split AC)
Voltas 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC
वोल्टाज का ये दूसरा एयर कंडीशनर फ्लिपकार्ट पर ही 64,990 रुपए में लिस्ट है. जिसे आप 50 फीसदी के डिस्काउंट पर ही 31,900 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके अलावा Voltas 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC एसी पर आपको 5400 रुपए का एक्सचेंज ऑफर का फायदा मिलेगा. (Cheapest Split AC)
Voltas 1 Ton 3 Star Split Inverter AC
वोल्टाज का ये एसी ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है, जिस पर आपको 49 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. इस एसी की ओरिजनल प्राइस 56,990 रुपए है जिसे आप 28,990 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके अलावा Voltas 1 Ton 3 Star Split Inverter AC पर आपको कई बैंक ऑफर भी मिलेगा. अगर आप पुराने एसी के बदलने नया एसी खरीदेंगे तो आपको 5400 रुपए की छूट मिलेगी. (Cheapest Split AC)
Voltas 1.5 Ton 5 Star Window Inverter AC
वोल्टाज का एयर कंडीशनर 29 फीसदी की छूट पर खरीदा जा सकता है. इस एयर कंडीशन की प्राइस 49,990 रुपए है, जिसे आप 29 फीसदी के डिस्काउंट पर केवल 34,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इस एसी पर आपको 5400 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. (Cheapest Split AC)
Whirlpool 1.5 Ton 3 Star
Whirlpool का ये एयर कंडीशनर ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर लिस्ट है, जहां से इसे 47 फीसदी के डिस्काउंट पर केवल 32,790 रुपए में खरीद सकते हैं. अमेजन से Whirlpool के इस एसी को खरीदने पर आपको कई दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे. (Cheapest Split AC)
Whirlpool Convertible 4-in-1 AC
Whirlpool के इस एयर कंडीशन की ओरिजनल प्राइस 66,900 रुपए है, जिसे आप फ्लिपकार्ट से 50 फीसदी के डिस्काउंट पर केवल 32,990 रुपए में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर आपको Whirlpool के इस एसी को खरीदने पर पुराना एसी देने पर 5400 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा. (Cheapest Split AC)
Whirlpool Convertible 5-in-1
Whirlpool का ये एयरकंडीशनर 78,200 रुपए में लिस्ट है. जिसे फिलहाल 45 फीसदी के डिस्काउंट पर केवल 42,990 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके अलावा पुरान एसी देने पर आपको 5400 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. साथ ही Whirlpool के इस एसी पर आपको कई बैंक ऑफर भी मिलेंगे. (Cheapest Split AC)
Sandeep Kumar
