School Students : सरकार छात्रों को लेकर की बड़ी घोषणा! पांच लाख विद्यार्थियों को साइकिल और सात हजार से अधिक को स्कूटी...

School Students: Government made a big announcement regarding the students! Bicycles to five lakh students and scooties to more than seven thousand. School Students : सरकार छात्रों को लेकर की बड़ी घोषणा! पांच लाख विद्यार्थियों को साइकिल और सात हजार से अधिक को स्कूटी...

School Students : सरकार छात्रों को लेकर की बड़ी घोषणा! पांच लाख विद्यार्थियों को साइकिल और सात हजार से अधिक को स्कूटी...
School Students : सरकार छात्रों को लेकर की बड़ी घोषणा! पांच लाख विद्यार्थियों को साइकिल और सात हजार से अधिक को स्कूटी...

School Students :

 

नया भारत डेस्क : सरकार की ओर से प्रदेश के स्कूली छात्रों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। छात्रों के अकाउंट में पैसों की बारिश होने जा रही है। 17 अगस्त से 23 अगस्त के बीच उनके खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। कक्षा छठवीं और नवमी के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छठवीं और नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों को 17 अगस्त को साइकिल और 23 अगस्त को प्रत्येक स्कूल के एक टापर छात्र व छात्रा को स्कूटी मिलेगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। (School Students)

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी के महात्मा गांधी उमावि में आयोजित समारोह में प्रदेश के पांच लाख नौ हजार विद्यार्थियों को साइकिल के लिए करीब साढ़े चार हजार रुपये और सात हजार 800 विद्यार्थियों को स्कूटी के लिए आनलाइन राशि खातों में ट्रांसफर करेंगे। विद्यार्थियों के पास इलेक्ट्रिक या पेट्रोल वाली स्कूटी लेने का विकल्प रहेगा, इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए प्रत्येक को एक लाख 20 हजार और पेट्रोल वाली स्कूटी के लिए 90 हजार रुपये उनके बैंक खाते में प्रदान किए जाएंगे। दोनों कार्यक्रम महात्मा गांधी उमावि पर होंगे। (School Students)

इसके संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी विद्यार्थियों का बैंक खाता भी अपडेट किया जा रहा है। डीपीआइ के अपर संचालक डीएस कुशवाहा ने बताया कि राजधानी में होने वाले कार्यक्रम में नौ हजार विद्यार्थियों को बुलाया गया है। साइकिल और स्कूटी के लिए राशि उनके खाते में राशि प्रदान की जाएगी। बता दें कि भोपाल जिले के 1986 विद्यार्थियों को साइकिल व 132 को स्कूटी की राशि प्रदान की जाएगी। (School Students)