Tata Altroz CNG: बेहतर माइलेज के साथ आ रही हैं टाटा की जबरदस्त CNG और Altroz CNG, लॉन्च से पहले देखें सारी डिटेल...

Tata Altroz ​​CNG: Tata's tremendous CNG and Altroz ​​CNG are coming with better mileage, see all the details before launch... Tata Altroz CNG: बेहतर माइलेज के साथ आ रही हैं टाटा की जबरदस्त CNG और Altroz CNG, लॉन्च से पहले देखें सारी डिटेल...

Tata Altroz CNG: बेहतर माइलेज के साथ आ रही हैं टाटा की जबरदस्त CNG और Altroz CNG, लॉन्च से पहले देखें सारी डिटेल...
Tata Altroz CNG: बेहतर माइलेज के साथ आ रही हैं टाटा की जबरदस्त CNG और Altroz CNG, लॉन्च से पहले देखें सारी डिटेल...

Tata Altroz CNG launched : 

 

नया भारत डेस्क : Tata Altroz iCNG को Tata Motors ने देश में चल रहे Auto Expo 2023 में पेश कर दिया है. देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज आधिकारिक तौर पर अपनी आने वाली नई Altroz iCNG की बुकिंग शुरू कर दी है। बहुत जल्द ही इस कार को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा, जिसके बाद इसकी कीमतों का भी खुलासा होगा। (Tata Altroz CNG launched)

कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार अल्ट्रॉज सीएनजी वेरिएंट की डिलीवरी मई 2023 में शुरू की जाएगी। इच्छुक ग्राहक इस कार को कंपनी के अधिकृत डीलरशिप और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से महज 21,000 रुपये की राशि से बुक कर सकते हैं। (Tata Altroz CNG launched)

Tata Altroz CNG की अनुमानित कीमत

कीमत की बात की जाए तो Tata Altroz CNG की कीमत पेट्रोल वेरिएंट से 90 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 6.45 लाख रुपये से लेकर 9.10 लाख रुपये तक है।

सबसे पहले डिजाइन की बात की जाए तो Altroz CNG का डिजाइन पहले जैसा ही होगा, हालांकि कार पर iCNG का लोगो नजर आएगा। सबसे खास बात यह है कि इस हैचबैक में दो सिलेंडर दिए गए हैं, जिनकी कैपेसिटी 30-30 लीटर है। जहां आमतौर पर कार में सीएनजी किट लगवाने पर बूट स्पेस कम हो जाता है, लेकिन टाटा की इस कार में सिलेंडर इस प्रकार फिट किए गए हैं कि स्टोरेज स्पेस अच्छा खासा मिलेगा। टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में ग्राहकों को 16 इंच एलॉय व्हील मिलेंगे। (Tata Altroz CNG launched)

फीचर्स

Altroz CNG तीन वेरिएंट XM, XZ और XZ+ में उपलब्ध होगी। इंटीरियर की बात की जाए तो इस कार में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक सनरूफ, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, लैदर सीट्स और काफी कुछ दिया गया है। (Tata Altroz CNG launched)

इंजन और पावर

Tata Altroz CNG launched: Tata Altroz CNG में 1.2 लीटर का थ्री सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि सीएनजी मोड में 77 एचपी की पावर और 97 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। माइलेज की बात की जाए तो Altroz CNG प्रति किलो सीएनजी में 26.49 किमी तक माइलेज प्रदान कर सकती है। (Tata Altroz CNG launched)