CBI Bank : इस सरकारी बैंक पर बड़ा संकट, बंद करनी पड़ेंगी 600 ब्रांच, आपका क‍िस शाखा में है खाता.

CBI Bank: Big crisis on this government bank, 600 branches will have to be closed, in which branch do you have an account. CBI Bank : इस सरकारी बैंक पर बड़ा संकट, बंद करनी पड़ेंगी 600 ब्रांच, आपका क‍िस शाखा में है खाता.

CBI Bank : इस सरकारी बैंक पर बड़ा संकट, बंद करनी पड़ेंगी 600 ब्रांच, आपका क‍िस शाखा में है खाता.
CBI Bank : इस सरकारी बैंक पर बड़ा संकट, बंद करनी पड़ेंगी 600 ब्रांच, आपका क‍िस शाखा में है खाता.

CBI Bank Branch Closed :

 

साल 2017 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों को आरबीआई के प्रॉम्पट करेक्टिव एक्शन (PCA) लिस्ट में डाला गया था. इसके बाद 2018 में भी आरबीआई के पीसीए फ्रेमवर्क में 12 बैंकों को रखा गया था.अगर आपका खाता भी पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के सेंट्रल बैंक ऑफ‍ इंड‍िया (CBI) में है तो यह खबर आपके ल‍िए है. दरअसल, अपनी फाइनेंश‍ियल कंडीशन को बेहतर करने के ल‍िए बैंक की तरफ से बड़ी संख्‍या में शाखाओं को बंद करने का प्‍लान कर रहा है. समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार बैंक की देशभर में मौजूद 13 प्रत‍िशत शाखाओं को बंद करने का प्‍लान बना रहा है. (CBI Bank News)

देशभर में 4594 शाखाएं :

बैंक मार्च 2023 तक देशभर में मौजूद अपनी करीब 600 शाखाओं को बंद करने या नुकसान में चल रहीं ब्रांच का विलय (Merger) करने पर विचार कर रहा है. आपको बता दें सेंट्रल बैंक ऑफ इंड‍िया की देशभर में 4594 शाखाएं (Branches) हैं. (CBI Bank News)

2017 में पीसीए ल‍िस्‍ट में डाला गया :

गौरतलब है क‍ि साल 2017 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया समेत कई बैंकों को आरबीआई के प्रॉम्पट करेक्टिव एक्शन (PCA) लिस्ट में डाला गया था. इस ल‍िस्‍ट में खराब वित्तीय हालत से गुजरने वाले बैंकों को डाला जाता है. (CBI Bank News)

2018 में पीसीए में 12 बैंकों को रखा गया :

इस ल‍िस्‍ट में आने वाले बैंकों को कई बंदिशों के साथ वित्तीय हालत में सुधार लाने का मौका दिया गया. 2018 में भी आरबीआई के पीसीए फ्रेमवर्क में 12 बैंकों को रखा गया था. उस समय इनमें 11 सरकारी और एक प्राइवेट बैंक था. जिन्हें अतिरिक्त वर्किंग कैपिटल मुहैया कराई गई. (CBI Bank News)

बाकी सभी बैंकों की व‍ित्‍तीय स्‍थ‍ित‍ि सुधरी :

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेंट्रल बैंक ऑफ इंड‍िया को छोड़कर बाकी सभी बैंक पीसीए (PCA) ल‍िस्‍ट से बहार आ गए. लेक‍िन व‍ित्‍तीय स्‍थ‍ित‍ि में सुधार नहीं होने से सेंट्रल बैंक इस ल‍िस्‍ट में ही रह गया. ऐसे में बैंक की आर्थ‍िक स्‍थ‍ित‍ि में सुधार लाने के मकसद से 13 प्रत‍िशत ब्रांच बंद करने पर व‍िचार क‍िया जा रहा है. (CBI Bank News)