RBI Alert : 2000 के नोट बाद अब 500 रुपए के नोट पर रिजर्व बैंक ने जारी किया अलर्ट, देखें विडियो...
RBI Alert: After 2000 notes, now Reserve Bank has issued alert on 500 rupee note, watch video... RBI Alert : 2000 के नोट बाद अब 500 रुपए के नोट पर रिजर्व बैंक ने जारी किया अलर्ट, देखें विडियो...




RBI Alert :
नया भारत डेस्क : 500 रुपये के नोट को लेकर बड़ा अपडेट आया है. RBI ने 500 रुपये के नोट को लेकर नया बयान जारी किया है. दरअसल, मार्केट में स्टार मार्क वाले कुछ नोट सर्कुलेट हो रहे हैं. जिन्हें सोशल मीडिया पर नकली नोट बताया जा रहा है. मगर RBI ने अब इस स्टार मार्क वाले नोट को लेकर सफाई दे दी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि ये नोट भी असली है और वायरल पोस्ट में किए जा रहे दावे बिल्कुल गलत हैं. (RBI Alert)
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 500 रुपये दो नोटों में फर्क को बताया जा रहा है. वीडियो में एक नोट को सही तो दूसरे को फेक बताया गया है. वीडियो में यह चेतावनी दी जा रही है कि ₹500 का ऐसा कोई भी नोट नहीं लेना चाहिए, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास न होकर गांधीजी की तस्वीर के पास हो. जाहिर है ऐसे वायरल पोस्ट के चलते लोगों के बीच गलतफहमियां पैदा होती हैं. लेकिन इस वायरल पोस्ट की सच्चाई को लेकर पत्र सूचना विभाग यानि पीआईबी ने फैक्टचेक किया है और इसके बारे में पूरी जानकारी दी है. (RBI Alert)
फेक है वीडियो
लेकिन पीआईबी ने अपने फैक्टचेक में वायरल वीडियो को फेक करार दिया है. उसने अपने फेक्टचेक में कहा कि दोनों ही नोट वैध है. आरबीआई का भी कहना है कि दोनों ही 500 रुपये के नोट मान्य हैं. आपको बता दें 2016 में 500 और 1000 रुपये पुराने नोट को जब नोटबंदी के बाद वापस ले लिया गया तब 2,000 रुपये और 500 रुपये नए नोट जारी किए गए थे. जब सरकार ने कहा था कि नोटबंदी का बड़ा मकसद फेक करेंसी को खत्म करना है. (RBI Alert)