SunBurn Repair Tips : चिलचिलाती धुप से हो गई है टैनिंग, अपनायें ये 5 आसान घरेलु उपायें, एक ही बार में निकल जाएगी सारी टैनिंग, चेहरे पर आएगा गजब का निखार...
SunBurn Repair Tips: Tanning has happened due to scorching sun, follow these 5 easy home remedies, all the tanning will be removed in one go, amazing glow will come on the face... SunBurn Repair Tips : चिलचिलाती धुप से हो गई है टैनिंग, अपनायें ये 5 आसान घरेलु उपायें, एक ही बार में निकल जाएगी सारी टैनिंग, चेहरे पर आएगा गजब का निखार...




SunBurn Repair Tips :
नया भारत डेस्क : गर्मियों में स्किन को कई सारी प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है, खासकर सेंसटिव व ऑयली स्किन वालों को गर्मियों में स्किन टैनिंग की समस्या आम है. यह सूर्य से निकलने वाली हानिकारक उल्ट्रावॉयलेट रेस के कारण होता है. जिसका सामना हर किसी को करना पड़ता है. टैनिंग से गर्मी में धूप में चलने से स्किन पर काले दाग-धब्बे (Dark Spots) भी नजर आने लगते हैं. ऐसे में अगर आप भी सनबर्न (Sunburn) से परेशान हैं और अपनी झुलसी हुई स्किन को ठीक और फिर से रिपेयर करना चाहते हैं तो यहां कुछ घरेलू उपाय हैं जिन्हें आप जरूर ट्राय करें. (SunBurn Repair Tips)
1. टमाटर
टमाटर एक बेहतरीन ब्यूटी इग्रेडिएंट है, जो गर्मियों में सन टैनिंग से छुटकारा दिलाने में भी मदद कर सकता है. टमाटर विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स का स्रोत है जो कोलेजन को बढ़ावा देने में मददगार है. इसमें लाइकोपिन होता है जो हमारी स्किन की रक्षा करता है. (SunBurn Repair Tips)
2. बेसन
बेसन त्वचा के लिए बहुत अच्छा काम करता है. इसे कुछ चीजों के साथ मिलाकर टैन हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह आपकी त्वचा की टोन करने में भी मदद कर सकता है. इसे गर्दन और आर्म्स से टैनिंग हटाने के लिए स्क्रबर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. (SunBurn Repair Tips)
3. एलोवेरा
स्किन केयर के लिए एलोवेरा सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली सामग्रियों में से एक है. ये त्वचा को सूरज की किरणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद कर सकता है. इसमें जीवाणुरोधी और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो आपकी त्वचा को शांत करते हैं. (SunBurn Repair Tips)
4. दूध और खीरा
खीरा एक कूलिंग एजेंट है जो सन टैन को हटाने में मदद करता है क्योंकि यह विटामिन सी का बेहतरीन स्रोत है जो सनबर्न के बाद आपकी त्वचा को आराम देता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो आपकी स्किन को साफ करने और ठंडक देने में मदद करता है. (SunBurn Repair Tips)
5. दही और शहद
दही पिग्मेंटेशन को कम करने में मदद कर सकता है और नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करता है. दही में मौजूद नेचुरल एसिड और एंजाइम स्किन को एक्सफोलिएट और ठंडा करने में मदद करते हैं. इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो सूरज की किरणों के कारण डैमेज स्किन को ठीक करने में मददगार है. (SunBurn Repair Tips)