Salt in toothpaste is not everything: अलर्ट ! आपके टूथपेस्ट की यह 5 चीज़ें पहुंचा रही हैं दांतों को गंभीर नुकसान, हार्टअटैक तक का हो सकता है खतरा...
Salt in toothpaste is not everything : Alert ! These 6 things in your toothpaste are causing serious damage to the teeth, there may be a risk of heart attack ... Salt in toothpaste is not everything : अलर्ट ! आपके टूथपेस्ट की यह 6 चीज़ें पहुंचा रही हैं दांतों को गंभीर नुकसान, हार्टअटैक तक का हो सकता है खतरा...




Salt in toothpaste is not everything :
नया भारत डेस्क : हर सुबह आप सबसे पहले जिस चीज़ को अपने मुंह में डालते हैं उसका आपके स्वास्थ्य पर कैसा असर होता है आप इससे अंजान हैं। हॉस्टल में रहने वाले देर से उठते हैं और लेट हो रहा हूं, यह सोचकर बिना ब्रश किए क्लासरूम पहुंच जाते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि जो लोग दोनों समय ब्रश करते हैं, उन्हें भी मसूड़ों में सूजन और मुंह से बदबू की परेशानी आती है। (Salt in toothpaste is not everything)
इसकी वजह है दांतों का सही तरीके से साफ नहीं करना। आपको पता है कि अगर ठीक से दांतों को साफ नहीं करेंगे, तो बैक्टीरिया की वजह से हार्ट अटैक भी हो सकता है। तो आज हम जरूरत की खबर में जानेंगे कि दांतों से बदबू और खून का क्या कारण है? ब्रश करने का सही तरीका आखिर है क्या? बैड ओरल हेल्थ का हार्ट से क्या कनेक्शन है? (Salt in toothpaste is not everything)
ब्रश करते वक्त ये 5 गलतियां न करें आप
एक ही ब्रश को छह महीने से एक साल तक यूज करना– दरअसल, एक ब्रश को सिर्फ 200 बार यूज करना चाहिए। लंबे समय तक एक ही ब्रश को यूज करने से इसके ब्रिस्टल खराब हो जाते हैं। इससे दांत सही तरह से साफ नहीं हो पाते। मुंह में बैक्टीरिया पनप सकता है।
जल्दबाजी में ब्रश करना-
लोग अक्सर जल्दी-जल्दी में ब्रश कर कुल्ला कर देते हैं। यह भी गलत आदत है। हमें 45 सेकंड से 2 मिनट तक ब्रश करना चाहिए। (Salt in toothpaste is not everything)
टूथब्रश बाथरूम में रखना-
ज्यादातर लोग बाथरूम में ब्रश रखते हैं। इससे बैक्टीरियल प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। टॉयलेट की सफाई करने के बावजूद भी इसमें कीटाणु होते ही हैं। ऐसे में वहां रखी ब्रश से दांतों की सफाई करने से दांतों में इंफेक्शन हो सकता है। (Salt in toothpaste is not everything)
जीभ साफ नहीं करना–
बहुत सारे लोग दांतों की सफाई तो करते हैं, लेकिन जीभ की सफाई नहीं करते हैं। जीभ की सफाई से बैक्टीरियल प्रॉब्लम दूर होती है। अगर अलग से टंग क्लीनर नहीं हैं, तो आप ब्रश में लगे टंग क्लीनर से भी सफाई कर सकते हैं। (Salt in toothpaste is not everything)
डेंटल फ्लॉस यूज करना –
डेंटल फ्लॉस यूज करने से आपके दांत कमजोर और खराब हो सकते हैं। हालांकि, इसका इस्तेमाल अपने यहां बहुत कम लोग ही करते हैं। डेंटल फ्लॉसिंग की रोजाना आदत डालें। यह दांतों के बीच मौजूद गंदगी को साफ करती है। (Salt in toothpaste is not everything)
रोजाना एक बार इसे यूज करना चाहिए:
पान, गुटका और सिगरेट – जो लोग पान, गुटका और सिगरेट पीते हैं, उन्हें भी दांतों की सफाई पर ध्यान देना चाहिए। वैसे तो यह सारी चीजें सेहत के लिए नुकसानेदह है। सिगरेट से मसूड़ों की बीमारी होती है। यह इम्यून सिस्टम को भी कमजोर करता है।
बच्चों में किस उम्र से ब्रश करने की आदत डालनी चाहिए? (Salt in toothpaste is not everything)
डेढ़ साल की उम्र से ही बच्चों में ब्रश करने की आदत डालनी चाहिए:
दांत निकलने के पहले से ही सॉफ्ट ब्रश की मदद से बच्चों के मसूड़ों की सफाई करें। इससे वो पहले से ही ब्रशिंग के लिए मानसिक रूप से तैयार रहेंगे।
रोजाना दांतों की सफाई क्यों जरूरी है, यह बच्चों को बताएं।
बच्चे के साथ पेरेंट्स को ब्रश करना चाहिए इससे वो आपको फॉलो करेंगे।
बच्चे को अगर दांतों से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम हैं, तो लापरवाही न करें, डेंटिस्ट से मिलें। (Salt in toothpaste is not everything)