Dark Circle Removal Tips: क्या ठंडे दूध से दूर हो जाते हैं डार्क सर्कल, ये मिथ है या फैक्ट, जानें पूरा सच...

Dark Circle Removal Tips: Can dark circles be removed with cold milk, is it a myth or a fact, know the whole truth... Dark Circle Removal Tips: क्या ठंडे दूध से दूर हो जाते हैं डार्क सर्कल, ये मिथ है या फैक्ट, जानें पूरा सच...

Dark Circle Removal Tips: क्या ठंडे दूध से दूर हो जाते हैं डार्क सर्कल, ये मिथ है या फैक्ट, जानें पूरा सच...
Dark Circle Removal Tips: क्या ठंडे दूध से दूर हो जाते हैं डार्क सर्कल, ये मिथ है या फैक्ट, जानें पूरा सच...

Dark Circle Removal Tips: 

 

नया भारत डेस्क : मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मिलते हैं जो स्किन केयर में बेस्ट हैं पर इनमें केमिकल होने की वजह से लोगों का इन पर भरोसा कम होता जा रहा है. लोग स्किन केयर के लिए घरेलू नुस्खों की मदद लेने लगे हैं. स्किन यानी त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू नुस्खों की भरमार है. इनसे ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाने के दावे किए जाते हैं. इन्हीं में से एक ठंडे दूध से डार्क सर्कल्स को रिमूव करना भी है. (Dark Circle Removal Tips)

लोगों में ये मिथ बनी रहती है कि क्या ठंडा दूध लगाने से आंखों के नीचे हुए काले घेरे खत्म हो सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि ये एक महज मिथ है या फिर इससे सच में फर्क नजर आता है. जानें…

डार्क सर्कल्स का होना

एक्सपर्ट्स का कहना है कि कोल्ड टेंपरेचर की वजह से हमारी खून की नसें सिकुड़ने लगती हैं जिस पर से स्किन डार्क नजर आने लगती है. इसके अलावा नींद पूरी न करना, स्ट्रेस लेना और बिगड़ा हुआ लाइफस्टाइल की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे होने लगते हैं. डार्क सर्कल्स अगर हो जाए तो इनसे राहत या निजात पाना आसान नहीं होता. (Dark Circle Removal Tips)

क्या दूध से दूर हो सकते हैं डार्क सर्कल्स

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ठंडे तापमान की वजह से भी हमारी नसों के सिकुड़ने का खतरा बना रहता है और डेड स्किन सेल्स बनने लगते हैं. इस कारण डार्क सर्कल्स हो जाते हैं. आप दूध से इसका इलाज कर सकते हैं. दरअसल, दूध में लैक्टिक एसिड होता है और जो डेड स्किन सेल्स को एक्सफोलिएट कर सकता है. इससे नई स्किन मिल सकती है. (Dark Circle Removal Tips)

एक्सपर्ट्स कहना है कि सिर्फ एक सिंगल होम रेमेडी से समस्या को दूर कर दिया जाए ये संभव नहीं है. इसके साथ-साथ स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए जिसमें सनस्क्रीन, मॉइस्चराइजर लगाना शामिल है. त्वचा की देखभाल में ह्यालुरोनिक एसिड और रेटिनॉल से बने प्रोडक्ट्स को भी शामिल रखना चाहिए. (Dark Circle Removal Tips)

इन बातों का रखें ध्यान

डार्क सर्कल्स के होने का अहम कारण कम नींद को माना जाता है. इसलिए रोजाना कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर लें. हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करें जिसमें आपको खानपान का भी खास ध्यान रखना है. (Dark Circle Removal Tips)