Giloy side effects: गिलोय के चौकाने वाले फायदे और नुकसान जानकर हो जायेंगे हैरान, जानिए गिलोय को कब और कितनी मात्रा में लेना है सही...
Giloy side effects: You will be surprised to know the shocking benefits and harms of Giloy, know when and how much to take Giloy is right... Giloy side effects: गिलोय के चौकाने वाले फायदे और नुकसान जानकर हो जायेंगे हैरान, जानिए गिलोय को कब और कितनी मात्रा में लेना है सही...




Giloy harmful for diabetes:
नया भारत डेस्क : जब भी किसी उपचार या इम्यूनिटी बूस्टर की बात आती है, तो एलोवेरा और अश्वगंधा के बाद जो सबसे चर्चित नाम है, वो है- गिलोय. गिलोय, देश के लगभग हर हिस्से में पहचानी जाती है.अगर आप इम्युनिटी को मजबूत बनाने के लिए रोजाना गिलोय का यूज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है क्योंकि बहुत ज्यादा गिलोय लेने से उसके कई साइड इफेक्ट्स भी होते हैं. (Giloy harmful for diabetes)
लोगों ने कोरोना के समय में खूब गिलोय का इस्तेमाल किया, उसके बाद से ही कई लोगों ने इम्युनिटी मजबूत करने के चक्कर में गिलोय को रोज खाना शुरू कर दिया. कई लोग काढ़े के रुप में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, कई लोग गिलोय का पाउडर तो कुछ लोग गिलोय टैबलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा गिलोय डेंगू (Dengue) के लक्षणों को भी कंट्रोल करने में मिलती है. इसके कई फायदे होते हैं, प्राचीन समय से ही इस पारंपरिक दवा का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन अगर इसे ज्यादा खा लिया जाए तो इसके कई नुकसान भी होते हैं. इससे ब्लड शुगर लेवल भी बढ़ जाता है. (Giloy harmful for diabetes)
ब्लड शुगर
जिन लोगों को ब्लड शुगर की बीमारी रहती है, उन्हें गिलोय का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे ब्लड शुगर लेवल काफी कम हो जाता है और अगर किसी शख्स को पहले से ही शुगर की समस्या हो तो उसकी सेहत और बिगड़ने का खतरा रहता है. (Giloy harmful for diabetes)
गर्भवती महिलाएं
गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को गिलोय का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि गर्भावस्था (Pregnancy) में गिलोय सुरक्षित है या नहीं इस बारे में सबूत नहीं है. (Giloy harmful for diabetes)
लो बीपी वाले मरीज
जिन लोगों को पहले से ही लो ब्लड प्रेशर (Low BP) की समस्या है उन्हें डॉक्टर से बिना पूछे गिलोय का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इसका सेवन करने से ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा कम हो जाता है और परेशानियां बढ़ भी सकती हैं. (Giloy harmful for diabetes)
जिन लोगों की सर्जरी होने वाली हो
जिन लोगों को किसी भी वजह से कोई सर्जरी (Surgery) होने वाली है उन्हें कम से कम 2 हफ्ते पहले ही गिलोय का सेवन बंद कर देना चाहिए, क्योंकि गिलोय से ब्लड शुगर लेवल पर बुरा प्रभाव पड़ता है. जिस वजह से सर्जरी के समय और बाद में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
- गिलोय ब्लड शुगर कम करता है इसलिए डायबिटीज की दवा लेने वालों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए.
- इसकी तासीर गर्म है इसलिए इसका जरूरत से अधिक सेवन गैस या पेट जलन की समस्या का कारण बन सकता है.
- गिलोय, गुणकारी बेल है और इसके फायदे तभी मिलेंगे जब सीमित मात्रा में आयुर्वेदिक नियमों के अनुसार इसका उपयोग किया जाए. (Giloy harmful for diabetes)