IRCTC Tour Package: नए साल पर करें मां वैष्णो के दर्शन, IRCTC के 2845 रुपये के पैकेज में होटल, ट्रेन टिकट सब है शामिल, जानें बुकिंग की डिटेल्स....
IRCTC Tour Package: Visit Maa Vaishno on New Year, hotel, train tickets are all included in IRCTC's package of Rs 2845, know details of booking.... IRCTC Tour Package: नए साल पर करें मां वैष्णो के दर्शन, IRCTC के 2845 रुपये के पैकेज में होटल, ट्रेन टिकट सब है शामिल, जानें बुकिंग की डिटेल्स....




IRCTC Mata Vaishno Devi Darshan :
अगर आप सर्दियों की छुट्टियों में माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है.
नया भारत डेस्क : सर्दियों में वैष्णो देवी जाने का एक अपना मजा है। काफी सारे लोग नए साल पर वैष्णो देवी की यात्रा पर जाते हैं। ज्यादातर लोग साल की शुरुआत ऐसे ही करना यानी माता वैष्णो के दर्शन के साथ करना चाहते हैं। अगर आपका भी परिवार और दोस्तों के साथ 2,900 रुपये में वैष्णों देवी घूमने का प्लान है तो आपको इस सबसे सस्ते टूर पैकेज के बारे में बता रहे हैं। (IRCTC Mata Vaishno Devi Darshan)
IRCTC का स्ता वैष्णो देवी का टूर पैकेज :
सर्दियों में माता वैष्णो देवी और कश्मीर घूमने का मन है, तो IRCTC आपके लिए सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है। IRCTC के 2,845 रुपये के टूर पैकेज में मां वैष्णो देवी की यात्रा कर सकते हैं। इस पैकेज में आपको ट्रेन का टिकट और होटल में रहने और खाने की पूरी सुविधा मिलेगी। (IRCTC Mata Vaishno Devi Darshan)
2,845 रुपये में मिलेंग ये सभी सर्विस :
IRCTC के माता वैष्णो देवी के टूर पैकेज में उत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन की नॉन एसी स्लीपर क्लास की टिकट मिलेगी। साथ ही IRCTC आईआरसीटी गेस्ट हाउस कटरा में आपको 2 दिन और एक रात रहने के लिए एसी कमरा मिलेगा। इसके अलावा आपको खाने में दो ब्रेकफास्ट कटरा के गेस्ट हाउस कटरा में मिलेगा। साथ ही लाने और और ले जाने के लिए शेयरिंग बेसिस पर गाड़ी भी मिलेगी। (IRCTC Mata Vaishno Devi Darshan)
यात्री के पहले दिन न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 8:30 बजे से शुरू होगी। रात भर का सफर करने के बाद आप दूसरे दिन कटरा पहुंच जाएंगे, वहां से आप माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा सकते हैं। तीसरे दिन कटरा से शाम 6 बजे आपकी वापसी के लिए ट्रेन की टिकट बुक होगी। आप फिर रात भर का सफर कर दिल्ली आ जाएंगे। (IRCTC Mata Vaishno Devi Darshan)
IRCTC का टूर पैकेज 2845 रुपये में मिल जाएगा। आप घर बैठे इसकी बुकिंग कर सकते हैं। IRCTC की वेबसाइट www.irctctourism.com से टूर पैकेज बुक कर सकते हैं। सिंगल रूम में रहने के लिए आपको प्रति व्यक्ति के हिसाब से 5330 रुपये देने होंगे। डबल शेयरिंग रूम के लिए 3240 रुपये देने होंगे। ट्रिपल शेयरिंग के लिए 2845 रुपये देने होंगे। (IRCTC Mata Vaishno Devi Darshan)