Small Business Ideas: 50 हजार रुपए महीने का कमाइए, सिर्फ ये कंपनी बनाइए...
SBI Alert: SBI account holders should read this news carefully, the bank has issued a new warning, know what is the whole matter… Small Business Ideas: 50 हजार रुपए महीने का कमाइए, सिर्फ ये कंपनी बनाइए...




Flower Decoration and Delivery Business :
नया भारत डेस्क : यह एक ऐसा लो कॉस्ट हाई प्रॉफिट यूनिक एंड लेटेस्ट स्मॉल स्केल बिजनेस आइडिया है। जिसमें आपको ना तो ऑफिस खोलना है और ना ही स्टाफ अप्वॉइंट करना है। जिसमें आप की मोनोपोली भी हो सकती है और ज्यादातर क्लाइंट आपके प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लेंगे. इस बिजनेस से आप 50-60 हजार रुपए महीना आसानी से कमाई कर सकते हैं.
यह एक ऐसा लो कॉस्ट हाई प्रॉफिट यूनिक एंड लेटेस्ट स्मॉल स्केल बिजनेस आइडिया है। जिसमें आप बिना ऑफिस और स्टाफ के ही सिर्फ एक कंपनी रजिस्ट्रेशन करा कर बंपर कमाई कर सकते हैं। और यदि आप चाहे तो एक छोटा ऑफिस रख भी सकते हैं। (Flower Decoration and Delivery Business)
आपको एक Flower Decoration and Delivery Business की शुरुआत करनी है। हर शहर में फूल मौजूद हैं, शुरुआत में आपको खरीदने की जरूरत नहीं है। सजावट करने वाले कलाकार भी मौजूद हैं। आपको किसी को मंथली सैलेरी बेसिस पर अप्वॉइंट करने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ मौके का फायदा उठाना है। फूलों के कारोबार में कोई कंपनी नहीं है। सरकारी विभाग, बड़ी कॉरपोरेट कंपनियां यहां तक की आपके शहर में रहने वाले हाई प्रोफाइल लोग भी अपना हर काम किसी एजेंसी से करवाना पसंद करते हैं। आपको सिर्फ ऑर्डर कलेक्ट करने हैं और काम करने वाले लोगों से बिल्कुल वैसे ही काम करवाना है जैसा कि वह भी कर रहे हैं। (Flower Decoration and Delivery Business)
कितनी होगी कमाई :
अगर आप 10 – 15 लाख आबादी वाले शहर में रहते हैं तो 2-3 लाख रुपए तक महीना आमदनी कर सकते हैं और अगर किसी छोटे शहर में रहते हैं तो भी 50-60 हजार रुपए महीना आसानी से कमाई कर सकते हैं। (Flower Decoration and Delivery Business)
कैसे होगा कंपनी का रजिस्ट्रेशन :
एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट से संपर्क करना होगा। वह अपनी थोड़ी सी चीज लेगा और कुछ पैसा रजिस्ट्रेशन की प्रोसीजर में खर्च होता है। फिर आपको अपना प्रपोजल लेटर बनाना है और अपने विजिटिंग कार्ड के साथ क्लाइंट के पास सबमिट करना है। यह एक ऐसा अमेजिंग बिजनेस आइडिया है जिसमें आप की मोनोपोली भी हो सकती है और ज्यादातर क्लाइंट आपके प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लेंगे। (Flower Decoration and Delivery Business)
कंपनी और जीएसटी का रजिस्ट्रेशन होने के कारण आपको कई फायदे होंगे :
सरकारी आर्डर मिलेंगे क्योंकि आप जीएसटी बिल जनरेट कर सकते हैं.
सरकारी आर्डर मिलेंगे क्योंकि आपकी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है.
कारपोरेट कंपनियों के आर्डर मिलेंगे क्योंकि उन्हें भी पक्के बिल चाहिए होते हैं.
हाई प्रोफाइल लोग आपसे काम करवाएंगे क्योंकि उन्हें प्रोफेशनल से काम कराना पसंद है. (Flower Decoration and Delivery Business)