Ganesh Chaturthi Offer : वीवो का शानदार ऑफर! 5G फोन पर मिल रहा है 8500 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी उठाये फायदा...
Ganesh Chaturthi Offer: Great offer from Vivo! A huge discount of Rs 8500 is available on 5G phones, take advantage quickly... Ganesh Chaturthi Offer : वीवो का शानदार ऑफर! 5G फोन पर मिल रहा है 8500 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी उठाये फायदा...




Ganesh Chaturthi Offer :
नया भारत डेस्क : Vivo ने कुछ हफ्तों पहले भारत में अपनी X90 Series से पर्दा उठाया था। इस सीरीज में वीवो ने Vivo X90 और X90 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90 प्रो स्मार्टफोन को अब वीवो ने छूट के साथ उपलब्ध कराया है। वीवो के नए फोन की खरीद पर अब ग्राहक 8,500 रुपये तक बचत कर सकते हैं। वीवो की इन डिवाइस में प्रीमियम डिजाइन मिलती है। आपको बताते हैं वीवो के नए हैंडसेट की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ… (Ganesh Chaturthi Offer)
कितना मिल रहा डिस्काउंट?
Vivo X90 सीरीज पर आपको 8500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. ये डिस्काउंट HDFC और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर मिल रहा है. इसमें X90 पर 3500 रुपये का और X90 Pro पर 8500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं Vivo V29e पर आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. (Ganesh Chaturthi Offer)
Vivo X90 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X90 सीरीज में दो स्मार्टफोन्स आते हैं. इसमें Vivo X90 5G और Vivo X90 Pro 5G शामिल है. इनकी कीमत क्रमशः 59,999 रुपये और 84,999 रुपये से शुरू है. दोनों ही फोन्स में 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. Vivo X90 में IP54 रेटिंग मिलेगी. वहीं X90 Pro 5G IP68 रेटिंग के साथ आता है. (Ganesh Chaturthi Offer)
ये फोन्स Android 13 के साथ आते हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स में Dimensity 9200 प्रोसेसर मिलता है. X90 5G में 50MP + 12MP + 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं X90 Pro 5G में 50MP का मेन लेंस, 50MP का पोर्टरेट लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. दोनों ही स्मार्टफोन्स 4870 mAh की बैटरी के साथ आते हैं, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए आपको इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. (Ganesh Chaturthi Offer)