EPFO: सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी! 7 करोड़ लोगों के PF खाते में पैसे ट्रांसफर करेगी मोदी सरकार....
EPFO: Good News for Subscribers! Modi government will transfer money in PF account of 7 crore people. EPFO: सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी! 7 करोड़ लोगों के PF खाते में पैसे ट्रांसफर करेगी मोदी सरकार....




7th Pay Commission :
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 7 करोड़ से ज्यादा अकाउंट होल्डर्स (EPFO Account Holders) के लिए खुशखबरी है। खबरों के मुताबिक, आपके पीएफ खाते में ब्याज का पैसा 30 जून यानी इस महीने के अंत तक ट्रांसफर किया जा सकता है। फिलहाल ईपीएफओ ने ब्याज का पैसा ट्रांसफर करने की तारीख का तो ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगले महीने के अंत तक आपके एकाउंट में पैसा आ सकता है। ( 7th Pay Commission)
EPFO खाते का बैलेंस ऐसे चेक करें
इससे पहले आप अपने पीएफ अकाउंट का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं। अगर आप अपने PF Account का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो आसानी से नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। पीएफ अकाउंट से जो नंबर लिंक है उस रजिस्टर नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड-कॉल से कर सकते हैं। इसके तुरंत बाद आपको आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें PF बैलेंस की जानकारी मिलेगी। ( 7th Pay Commission)
SMS के जरिए जानें अपने पीएफ खाते में जमा रकम
इसके अलावे आप SMS के जरिए भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर EPFO के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। ईपीएफओ में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN LAN भेजना होगा है। LAN का मतलब आपकी भाषा से हैं। अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो LAN की जगह ENG लिखना होगा। इसी तरह हिंदी के लिए HIN और तमिल के लिए TAM लिखना है। ( 7th Pay Commission)
उमंग ऐप से भी जान सकते हैं अपने खाते में जमा राशि
आप उमंग ऐप के जरिए भी जब चाहें अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए उमंग ऐप में EPFO पर क्लिक करें। इसमें Employee Centric Services पर क्लिक करें। इसके बाद View Passbook पर क्लिक कर UAN और पासवर्ड दर्ज करें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। इसे दर्ज करने के बाद EPF बैलेंस चेक कर सकते हैं। ( 7th Pay Commission)
उमंग ऐप से ऐसे चेक करें अपना पैसा
1- अपने मोबाइल में प्ले स्टोर के जरिए Umang App डाउनलोड करें।
2- अपने फोन नंबर को रजिस्टर करें और ऐ में खोलें।
3- टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए मेन्यू में जाकर ‘Service Directory’ में जाएं।
4- यहां EPFO विकल्प को सर्च करके क्लिक करें।
5- यहां View Passbook में जाने के बाद अपने UAN नंबर और OTP के जरिए बैलेंस देख लें। ( 7th Pay Commission)