Electric Activa : पेट्रोल वाले एक्टिवा स्कूटर को तुरंत करे इलेक्ट्रिक में कनवर्ट, यहाँ जानिए खर्चे की पूरी डिटेल....

Electric Activa: Convert petrol Activa scooter to electric immediately, know the full details of the cost here.... Electric Activa : पेट्रोल वाले एक्टिवा स्कूटर को तुरंत करे इलेक्ट्रिक में कनवर्ट, यहाँ जानिए खर्चे की पूरी डिटेल....

Electric Activa : पेट्रोल वाले एक्टिवा स्कूटर को तुरंत करे इलेक्ट्रिक में कनवर्ट, यहाँ जानिए खर्चे की पूरी डिटेल....
Electric Activa : पेट्रोल वाले एक्टिवा स्कूटर को तुरंत करे इलेक्ट्रिक में कनवर्ट, यहाँ जानिए खर्चे की पूरी डिटेल....

Electric Activa :

 

नया भारत डेस्क : लोगों का पेट्रोल और डीज़ल गाड़ियों से चलना दुश्वार हो गया है। जिसके चलते भारत में हर दिन इलेक्ट्रिक वाहन काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. देश के टू- व्हीलर मैन्युफ्रैक्चरर में से एक Honda India ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले Activa Scooter का एक इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने का ऐलान किया है. Electric Activa के भारत में अगले साल यानी 2024 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है. अगर आप एक इलेक्ट्रिक एक्टिवा लेना चाहते हैं, लेकिन उसके मार्केट में आने का इंतजार नही कर सकते हैं तो इसके लिए आपको Electric Activa के मार्केट में आने का इंतजार नही करना पड़ेगा. आपको बता दें कि आप अपने मौजूदा पेट्रोल एक्टिवा को इलेक्ट्रिक स्कूटर में कनवर्ट कर सकते हैं. (Electric Activa)

नेल्लोर, आंध्र प्रदेश के एक यूट्यूबर (Diy Tech.in telugu) ने एक रेग्यूलर ICE एक्टिवा को एक इलेक्ट्रिक व्हीकल में कनवर्ट कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक सभी Modifications काल्पनिक रूप से फेन्टास्टिक और अच्छे दिखाई देते हैं. (Electric Activa)

पेट्रोल मॉडल को इलेक्ट्रिक में बदलें :

होंडा एक्टिवा के लिए कहा गया आफ्टरमार्केट कन्वर्जन किट नेल्लोर स्थित एक मॉडिफिकेशन हाउस DIY टेक ने पेश किया है और अपने एक YouTube वीडियो में किट के डिटेल्स के बारे में बताया है. वीडियो में, मॉडिफिकेशन हाउस के मालिक ने उन कंपोनेंट और प्रोसेस के बारे में बताया है जो किसी भी नियमित Honda Activa को EV में बदल सकते हैं. (Electric Activa)

कैसे काम करती है किट ?

प्रोजेक्ट के लिए, DIY टेक ने एक Honda Activa 5G लिया और आजमाए हुए 110cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से बदल दिया. इंजन की जगह एक्टिवा में एक इलेक्ट्रिक बैटरी दी गई है, जो स्कूटर के पिछले पहिये को पावर देने वाली हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ काम करती है. (Electric Activa)

कितना आएगा खर्च ?

डीआईवाई टेक के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक कनवर्ज़न किट के साथ एक नियमित होंडा एक्टिवा को परिवर्तित करने की पूरी संशोधन लागत लगभग 1 लाख रुपये है, जो स्कूटर की लागत को छोड़कर है. डीआईवाई टेक बताते हैं कि 1 लाख रुपये में से लगभग आधी कीमत बैटरी की होती है. (Electric Activa)