Territorial Army Officer Bharti 2022 : प्रादेशिक सेना अधिकारी पद पर निकली है बम्पर भर्ती, जल्द करे आवेदन...

Territorial Army Officer Bharti 2022: Bumper recruitment has come out for the post of Territorial Army Officer, apply soon... Territorial Army Officer Bharti 2022 : प्रादेशिक सेना अधिकारी पद पर निकली है बम्पर भर्ती, जल्द करे आवेदन...

Territorial Army Officer Bharti 2022 : प्रादेशिक सेना अधिकारी पद पर निकली है बम्पर भर्ती, जल्द करे आवेदन...
Territorial Army Officer Bharti 2022 : प्रादेशिक सेना अधिकारी पद पर निकली है बम्पर भर्ती, जल्द करे आवेदन...

Territorial Army Officer Bharti 2022:

 

प्रादेशिक सेना अधिकारी भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी, युवाओं को बता दें कि जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 13 भर्ती पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं मेल 12 पदों के लिए और फीमेल 1 भर्ती पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जो भी उम्मीदवार इन भर्ती पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दे कि ऑनलाइन आवेदन अगले महीने 1 जुलाई 2022 से शुरू होने जा रहे हैं लगभग 30 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकेंगे। (Territorial Army Officer Bharti 2022)

Vacancy Details :

प्रादेशिक सेना अधिकारी भर्ती 2022 जारी किए गए नोटिस के अनुसार आपको बता दें कि लगभग 13 भर्ती पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं जिनमें से 12 मेल भर्ती पदों के लिए आवेदन मांगे हैं जबकि एक भर्ती पद के लिए फीमेल आवेदन मांगे हैं।

S.No Vacancy Post
1 Male 12
2 Female 01

Important Date :

इन भर्ती पदों पर ऑनलाइन आवेदन की डेट 1 जुलाई से लेकर 30 जुलाई 2022 तक तय की गई है यानी 1 जुलाई 2022 से इन भर्ती पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएंगे और 30 जुलाई 2022 तक इन भर्ती पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई हैआपको बता दें कि 30 जुलाई 2022 के बाद इन भर्ती पदों पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं होंगे इसलिए आप 30 जुलाई 2022 से पहले ही अपने ऑनलाइन आवेदन पूरे कर ले आवेदन पूरे हो जाने के बाद 25 सितंबर 2022 को आपका एक लिखित एग्जाम होगा। (Territorial Army Officer Bharti 2022)

Qualification :

प्रादेशिक सेना अधिकारी भर्ती 2022 जारी किए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार युवाओं को बता दें कि इन भर्ती पदों पर जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दे कि आपकी योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से आपके पास ग्रेजुएट की डिग्री होना अनिवार्य है और आपको किसी भी प्रकार की बीमारियां कोई भी परेशानी नहीं होनी चाहिए आपका शरीर बिल्कुल स्वस्थ होना जरूरी है (Territorial Army Officer Bharti 2022)

Age Limit :

प्रादेशिक सेना अधिकारी भर्ती 2022 के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार 18 वर्ष से लेकर 42 वर्ष होनी अनिवार्य है यानी न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष तय की गई है जबकि अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष तय की गई है आपकी उम्र सीमा की गणना 19 अगस्त 2021 के अनुसार करी जाएगी और इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को भी पढ़ सकते हैं।

Application Fee :

प्रादेशिक सेना अधिकारी भर्ती 2022 के पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आवेदन शुल्क के तौर पर ₹200 आवेदन शुल्क देना होगा आपको बता दें कि आप किसी भी अन्य वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा ना करें क्योंकि यह माननीय माना जाएगा इसलिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर ही अपना आवेदन शुल्क जमा करें। (Territorial Army Officer Bharti 2022)

Salary :

जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को बता दें कि अगर आपका इन भर्ती पदों पर सिलेक्शन हो जाता है तो आपको हर महीने लेवल के अनुसार ₹15500 तक गैलरी दी जाएगी।

Exam Pattern :

एग्जाम पैटर्न की बात करें तो आपका एग्जाम 25 सितंबर 2022 को आयोजित कराया जाएगा इसमें लगभग 200 नंबर के क्वेश्चन पूछे जाएंगे जो आपके जनरल नॉलेज और इंग्लिश से रिलेटेड होंगे आपको बता दें कि आपको एग्जाम पेपर करने के लिए लगभग 4 घंटे का टाइम दिया जाएगा और इसमें नेगेटिव मार्किंग भी रखी गई है उम्मीदवारों को बता दे कि हमने सिलेबस की जानकारी नीचे दे दी है आप इसे जरूर पढ़ ले अगर आप इसे पढ़ते हैं तो आपको एग्जाम पास आउट होने में आसानी हो सकती है इसलिए आप नीचे दिए गए सिलेबस को जरूर पढ़ें। (Territorial Army Officer Bharti 2022)

S.No Subject Time Questions Marks
1 Reasoning / Elementary Maths 2 hrs 100 100
2 GK / English 2 hrs 100 100

Syllabus:

Reasoning : The question paper will be designed to test the candidates ability to complete sequences making logical conclusion based on simple patter of numbers, statements, figures, letters etc as may be expected of a rational thinking person without any special study of the subject.


General Knowledge:General knowledge including knowledge of current events and such matters of everyday observation and experience in scientific aspects as may be expected of an educated person who has not made a special study of any scientific subject. The paper will also include questions on history of India and geography of nature which candidates should be able to answer without special study.


English:The question paper will be designed to test the candidates’ understanding of English and workman – like use of words. Questions in English are from synonyms, antonyms, reading comprehension, Para jumbles, error spotting, jumbled sentences, sentence correction and fill in the blanks.
Elementary Mathematics :Arithmetic: Number System: natural numbers, integers, rational and real numbers. Fundamental operations – addition, subtraction, multiplication, division, square roots, decimal fraction.

Unitary Method: Time and distance, time and work, percentages, application to simple and compound interest, profit and loss, ratio and proportion, variation.
Elementary Number Theory: Division algorithm, prime and composite numbers. Tests of divisibility by 2, 3, 4, 5, 9 & 11. Multiples and factors, factorization theorem, HCF and LCM. Euclidean algorithm, logarithms to base 10, laws of logarithms, use of logarithmic tables.


Trigonometry: Sine x, cosine x, tangent x when O° < x < 90°. Values of sine x, cos x and ten x, for x = 0°, 30°, 45°, 60° & 90°. Simple trigonometric identities. Use of trigonometric tables. Simple cases of heights and distance

Mensuration: Areas of squares, rectangles, parallelograms, triangle and circle. Areas of figures which can bisect into the figures (field book). Surface area and volume of cuboids, lateral surface and volume of right circular area of cylinders. Surface area and volume of spheres.
Statistics: Collection and tabulation of statistical data, graphical representation-frequency polygons, bar charts, pie charts, etc. Measures of central tendency.


Algebra: Basic operations, simple factors, remainder theorem, HCF, LCM, theory of polynomials, solutions of quadratic equations, relation between its roots and coefficients (only real roots to be considered). Simultaneous linear equations in two unknowns-analytical and graphical solutions. Simultaneous linear equations in two variables and their solutions.

How to Apply :

प्रादेशिक सेना अधिकारी भर्ती 2022 कैसे करें आवेदन जो भी उम्मीदवार इन भर्ती पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें बता दे कि आप हमारे द्वारा नीचे दी गई स्टेटस को स्टेप बाय स्टेप पढ़ें उसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन पूरा करें।

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करना है।
  • इसके बाद ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आपको केरियर का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर आपको क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी वहां पर आपको लेटेस्ट जॉब टेरिटोरियल आर्मी भर्ती 2022 का लिंक दिखाई देगा वहां पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको ऑनलाइन अप्लाई का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा वहां पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म में जो भी जनरल डिटेल्स मांगी गई है उन सभी डिटेल्स को आप को बिल्कुल सही से भर देना है।
  • इसके बाद आपको अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर भी अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना।
  • इस प्रकार आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा कर पाएंगे आपको बता दें कि आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें। (Territorial Army Officer Bharti 2022)

Important Link :

Apply Online Click
Territorial Army Officer Exam  25 September 2022
Official Notification Click
Official Website jointerritorialarmy.gov.in
Telegram Group Join Now

Territorial Army Officer Bharti 2022 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?

Territorial Army Officer Bharti 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई 2022 से शुरू होकर 30 जुलाई 2022 तक जारी रहेंगे।

Territorial Army Recruitment 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Territorial Army Recruitment 2022 आवेदन करने के लिए संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक प्रोवाइड करा दिया गया है। (Territorial Army Officer Bharti 2022)