Railway Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी का मौका ! 2900 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 10 मई तक यहां करें आवेदन.

Railway Recruitment 2022: Job opportunity in Indian Railways for 10th pass! Recruitment for more than 2900 posts, apply here till May 10. Railway Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी का मौका ! 2900 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 10 मई तक यहां करें आवेदन.

Railway Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी का मौका ! 2900 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 10 मई तक यहां करें आवेदन.
Railway Recruitment 2022 : 10वीं पास के लिए भारतीय रेलवे में नौकरी का मौका ! 2900 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 10 मई तक यहां करें आवेदन.

Railway Recruitment 2022 :

 

सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका है. रेलवे भर्ती सेल (RRC) पूर्वी रेलवे (ER) हावड़ा, सियालदह, मालदा, आसनसोल, कांचरापाड़ा, लिलुआ, जमालपुर आदि सहित अपनी विभिन्न इकाइयों में विभिन्न ट्रेडों के तहत अपरेंटिस की भर्ती करने वाला है. भर्ती कुल 2972 पदों पर की जाएगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई 2022 है. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ लें. (Railway Recruitment 2022)

पूर्वी रेलवे भर्ती 2022 अधिसूचना: 

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 11 अप्रैल 2022
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 10 मई 2022

पूर्वी रेलवे अप्रेंटिस रिक्ति विवरण:

  • कुल पद – 2972

हावड़ा डिवीजन :

  • फिटर – 114
  • वेल्डर – 25
  • मेच (एमवी) – 04
  • मेच (डीएसएल) – 06
  • मशीनिस्ट – 04
  • बढ़ई – 02
  • पेंटर – 05
  • लाइनमैन (सामान्य) – 05
  • वायरमैन – 03
  • रेफरी और एसी मेकेनिक – 08
  • इलेक्ट्रीशियन – 89
  • मैकेनिक मशीन टूल रखरखाव (एमएमटी एम) -02
  • लिलुआ वर्कशॉप
  • फिटर – 240
  • मशीनिस्ट – 33
  • टर्नर – 18
  • वेल्डर – 204
  • पेंटर जनरल – 15
  • इलेक्ट्रीशियन – 45
  • वायरमैन – 45
  • रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग – 15 (Railway Recruitment 2022)

सियालदह डिवीजन :

  • इलेक्ट्रीशियन फिटर – 34
  • वेल्डर – 22
  • इलेक्ट्रीशियन – 10
  • एफसीओ – 7
  • वायरमैन – 03
  • ऑयल इंजन ड्राइवर/पी – 04
  • ऑयल इंजन ड्राइवर/एसी – 07
  • लाइनमैन – 1
  • एसी फिटर – 13
  • मेच फिटर – 112
  • इलेक्ट्रीशियन – 10
  • डीएसएल/फिटर – 10
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – 75
  • रेफ्री. और एसी – 35
  • मेच फिटर – 114
  • इलेक्ट्रीशियन – 10
  • डीएसएल/फिटर – 10
  • वेल्डर – 13
  • कारपेंटर – 7
  • फिटर – 10
  • लोहार – 32
  • पेंटर – 10 (Railway Recruitment 2022)

कांचरापाड़ा वर्कशॉप :

  • फिटर – 60
  • वेल्डर – 35
  • इलेक्ट्रीशियन – 66
  • मशीनिस्ट – 6
  • वायरमैन – 3
  • बढ़ई – 8
  • पेंटर – 9

मालदा डिवीजन :

  • इलेक्ट्रीशियन – 40
  • रेफ्री. और एसी कंडीशन मेकेनिक – 6
  • फिटर – 47
  • वेल्डर – 3
  • पेंटर – 2
  • कारपेंटर – 2
  • मेक. डीजल – 38

आसनसोल मंडल :

फिटर – 151
टर्नर – 14
वेल्डर (जी एंड ई) – 96
इलेक्ट्रीशियन – 110
(डीजल) – 41

जमालपुर वर्कशॉप :

  • फिटर – 251
  • वेल्डर (जी एंड ई) – 218
  • मशीनिस्ट – 47
  • टर्नर – 47
  • इलेक्ट्रीशियन – 42
  • डीजल मैकेनिक – 62

पूर्वी रेलवे अप्रेंटिस पदों के लिए पात्रता मानदंड :

1.शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
उनके पास एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी अधिसूचित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. (Railway Recruitment 2022)

2. आयु सीमा:

15 से 24 वर्ष

3. पूर्वी रेलवे अप्रेंटिस चयन प्रक्रिया:

आरआरसी आवेदकों द्वारा भरे गए विवरण के आधार पर एक मेरिट सूची जारी करेगा. (Railway Recruitment 2022)

ईस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

1. आरआरसी/ईआर कोलकाता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं – http://www.rrcer.com
2. सभी प्रासंगिक जानकारी भरें.
3. स्कैन किए गए फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज अपलोड करें.
4. भुगतान शुल्क, यदि लागू हो.
5.आवेदन का प्रिंट आउट ले लें.
आवेदन शुल्क:
जनरल/ओबीसी – रु. 100/-
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवार – कोई शुल्क नहीं. (Railway Recruitment 2022)