Interview Question: जब लड़की से यूपीएससी इंटरव्यू में पूछा सवाल - शरीर के कौन से हिस्से में पसीना नहीं आता? मिला ये सॉलिड जबाव...

Interview Question: When the girl was asked in the UPSC interview, which part of the body does not sweat? Got this solid answer... Interview Question: जब लड़की से यूपीएससी इंटरव्यू में पूछा सवाल - शरीर के कौन से हिस्से में पसीना नहीं आता? मिला ये सॉलिड जबाव...

Interview Question: जब लड़की से यूपीएससी इंटरव्यू में पूछा सवाल - शरीर के कौन से हिस्से में पसीना नहीं आता? मिला ये सॉलिड जबाव...
Interview Question: जब लड़की से यूपीएससी इंटरव्यू में पूछा सवाल - शरीर के कौन से हिस्से में पसीना नहीं आता? मिला ये सॉलिड जबाव...

UPSC Interview Questions:

 

नया भारत डेस्क : अगर आप भी किसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं। जैसे UPSC या PSC या फिर अन्य तरह की प्रतियोगिता में शामिल होना चाहते हैं तो आपको अपना सामान्य ज्ञान मजबूत करना होगा। उम्मीदवार वर्षों से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते हैं। इसके बावजूद पहले प्रयास में परीक्षा के तीनों चरणों को पास करना आसान नहीं है। अगर आप IAS लेवल का इंटरव्यू देना चाहते हैं तो आपकी तैयारी भी उसी लेवल की होनी चाहिए।

इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि इंटरव्यू पैनल में बैठे विशेषज्ञ आपकी तार्किक क्षमता को परखने के लिए किसी भी तरह के सवाल पूछ सकते हैं। यूपीएससी के इंटरव्यू में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है जहां इंटरव्यू लेने वाले का सवाल आसान होता है लेकिन आवेदक जवाब देने में गलती कर देता है। यहां कुछ ऐसे ही प्रश्न दिए गए हैं जो UPSC इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं। जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं। (UPSC Interview Questions)

प्रश्न: आप जितने करीब जाएंगे, आपको उतना ही कम दिखाई देगा।

उत्तर : अँधेरा।

प्रश्न: ऐसा कौन सा काम है जो इंसान मरने के बाद भी कर सकता है?

उत्तर : अंगदान।

Question: कौन सा जीव एक हफ्ते तक सांस रोक सकता है ?

उत्तर: बिच्छू एक ऐसा प्राणी है जो एक हफ्ते तक अपनी सांस रोक सकता है।

प्रश्न: ऐसी कौन सी चीज है जो एक व्यक्ति ले सकता है लेकिन कभी वापस नहीं देता?

उत्तर- जानो।

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जिसे लोग खाना नहीं चाहते लेकिन खाना पड़ता है?

उत्तर: धोखा।

Question: कौन सा जानवर पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता ?

उत्तर: मेंढक।

प्रश्न: यह क्या है, जो साल में एक बार और शनिवार को ही आता है?

उत्तर: हिंदी अक्षर 'व'।

Question: मानव शरीर के किस अंग से पसीना नहीं आता है ?

उत्तर: होंठ

प्रश्न: सबसे छोटा देश कौन सा है?

उत्तर: वेटिकन सिटी।

प्रश्न: बुध के कितने चंद्रमा हैं?

उत्तर: एक भी नहीं।

प्रश्न: किस ग्रह के दो चंद्रमा हैं?

उत्तर: मंगल। (UPSC Interview Questions)