Haunted Highway: रात में भूलकर भी न निकलें दुनिया के सबसे खतरनाक और डरावने सड़कों पर, इनसे पड़ सकता है पाला...
Haunted Highway: Don't leave at night on the most dangerous and scary roads of the world, they can cause frost... Haunted Highway: रात में भूलकर भी न निकलें दुनिया के सबसे खतरनाक और डरावने सड़कों पर, इनसे पड़ सकता है पाला...




The Devils Highway:
नया भारत डेस्क : गाड़ी चलाते समय अगर आपको सफेद साड़ी में कोई महिला दिख जाए और फिर गाड़ी के साथ-साथ दौड़ने लगे, तो आपकी हालत क्या होगी इसका अंदाजा तो कोई भी नहीं लगा सकता। वैसे ये कोई फिल्मी कहानी नहीं है, बल्कि ऐसा असल में आपके साथ हो सकता है। ऐसी कई सड़कें और हाइवे हैं जहां रात होते ही डरावने नजारे और दृश्य दिखने लगते हैं। इस लेख के जरिए जानिए कुछ ऐसे ही डरावने हाइवे के बारे में जहां भूतों का साया सच में मंडराता है। ये दुनिया का सबसे ज्यादा डरावना हाइवे है, यहां आते-जाते लोगों के साथ दिल-दहला देने वाली घटनाएं सामने आई हैं. इस हाइवे का इतिहास काफी पुराना है और ये हाइवे 'डेविल्स रोड या द डेविल्स हाई-वे' के नाम से जाना जाता है. आज हम आपको बताएंगे इस हाइवे का इतिहास साथ ही बताएंगे वहां पर लोग और गाड़ियां गायब क्यों होती हैं. (The Devils Highway)
बदला गया है हाइवे का नाम -
आपको बता दें कि अमेरिका के हाइवे 666 का नाम मई 2013 में बदलकर 491 रख दिया गया था. दरअसल इस हाइवे को ये नंबर साल 1926 में दिया गया था. इस हाइवे के बनने के बाद से ही इसपर काफी एक्सिडेंट्स होते रहते थे और चलती बाइक, कार आदि गायब हो जाती थीं. (The Devils Highway)
इसलिए बदलना पड़ा नाम -
द डेविल्स हाइवे पर लगातार हो रहें एक्सिडेंट के चलते लोग इस हाइवे का नंबर बदलने की मांग कर रहे थे क्योंकि उनका ऐसा मानना था कि इन सारी घटनाओं के पीछे हाइवे का अशुभ नंबर है. इसलिए हाइवे का नाम बदला गया है, जिसके बाद यहां पर होने वाले हादसों में काफी गिरावट आई है. (The Devils Highway)
ये है हाइवे का रहस्य -
ऐसा कहते है कि हाइवे पर हो रहे एक्सिडेंट के पीछे इस शैतानी कार का हाथ है. अब हाइवे पर हो रही घटनाओं का खौफ इतना बढ़ चुका है कि लोग यहां जाने से आज भी डरते हैं. (The Devils Highway)
लपता हो गई थी पीएर्से-एरो रोडस्टर कार -
इस हाइवे के इतिहास की बात करें तो ऐसा बताया जाता है कि 1930 में इस हाइवे से एक काले रंग की पीएर्से-एरो रोडस्टर कार अचानक गायब हो गई थी. लोगों ने इस लापता कार के बहुत खोजने की कोशिश की पर कुछ पता नहीं चल पाया. (The Devils Highway)