Job Offer: Tata ग्रुप देगा 45 हजार लोगों को नौकरियां, iPhone के पार्ट्स बनाने वाले प्लांट में मिलेंगा मौका, होगी अच्छी सैलरी...चेक करे डिटेल्स...

Job Offer: Tata Group will give jobs to 45 thousand people, will get a chance in the plant making parts of iPhone, will get good salary... check details... Job Offer : Tata ग्रुप देगा 45 हजार लोगों को नौकरियां, iPhone के पार्ट्स बनाने वाले प्लांट में मिलेंगा मौका, होगी अच्छी सैलरी...चेक करे डिटेल्स...

Job Offer: Tata ग्रुप देगा 45 हजार लोगों को नौकरियां, iPhone के पार्ट्स बनाने वाले प्लांट में मिलेंगा मौका, होगी अच्छी सैलरी...चेक करे डिटेल्स...
Job Offer: Tata ग्रुप देगा 45 हजार लोगों को नौकरियां, iPhone के पार्ट्स बनाने वाले प्लांट में मिलेंगा मौका, होगी अच्छी सैलरी...चेक करे डिटेल्स...

Bumper Job Offer by Tata Group :

 

नया भारत डेस्क : टाटा ग्रुप ने एप्पल से ज्यादा से ज्यादा कारोबार हासिल करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टाटा समूह (Tata Group) दक्षिण भारत में स्थित अपने इलेक्ट्रॉनिक प्लांट में कर्मचारियों की संख्या को कई गुना बढ़ाने की तैयारी कर रहा है, जिनमें से अधिकतरसंख्या महिलाओं की होंगी। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु के होसुर शहर में स्थित अपने इलेक्ट्रॉनिक प्लांट में कर्मचारियों की संख्या को कई गुना बढ़ाने की तैयारी कर रहा है.टाटा ग्रुप के इस प्लांट में आईफोन (iPhone) के लिए कंपोनेंट्स बनाए जाते हैं। (Job Offer)

खबरों के मुताबिक Tata Group, आईफोन को बनाने वाली अमेरिकी टेक कंपनी एपल (Apple) से अधिक बिजनेस हासिल करने के इरादे से अधिक कर्मचारियों को हायर करने की तैयारी में है। Tata Group का यह प्लांट तमिलनाडु के इंडस्ट्रियल शहर होसुर (Hosur) में है। रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप अगले 18 से 24 महीनों में इस प्लांट में करीब 45,000 महिला वर्करों को नौकरी देने की योजना पर काम कर रहा है। (Job Offer)

प्लांट में कई नए प्रोडक्ट लाइन शुरू करने की तैयारी है, जिनके लिए इन वर्करों को हायर किया जाएगा। टाटा के इस प्लांट में फिलहाल आईफोन हाउसिंग या केस जो डिवाइस को एक साथ रखती है, को बनाया जाता है और इसमें करीब वर्कर्स काम करते हैं। इनमें से अधिकतर महिलाएं हैं। बता दें कि नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक बनाने वाला टाटा ग्रुप, उन भारतीय कारोबारी समूहों से एक है, जो कोरोना महामारी के बाद अपनी सप्लाई में विविधता लाने के लिए चीन के बाहर दूसरे देशों की तरफ देख रही Apple से लाभ उठाने की कोशिश में है। (Job Offer)

हालांकि अभी भारत में iPhones और उसके कंपोनेंट्स का एक छोटा हिस्सा ही बनाया जाता है, लेकिन भारत तेजी से चीन को चुनौती देने की दिशा में बढ़ रहा है। कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन और अमेरिका के साथ राजनीतिक तनावों ने कई ग्लोबल कंपनियों को मैन्युफैक्चरिंग के लिए चीन के बाहर भी देखने को मजबूर किया है। टाटा का होसुर प्लांट करीब 500 एकड़ में फैला है। सितंबर में प्लांट ने आदिवासी समुदायों की महिलाओं सहित कुल 5,000 महिला वर्करों को रोजगार दिया था। भारतीय कंपनियां इस समय वर्कफोर्स में लैंगिक असमानता को कम करने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को नियुक्त करने की मांग कर रही हैं। (Job Offer)

ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के मुताबिक, होसुर फैक्ट्री में महिलाओं को करीब 16,000 रुपये की ग्रॉस सैलरी मिलती है। यह हाथ या औजारों का इस्तेमाल करने वाले कर्मचारियों को इंडस्ट्री में दिए जाने औसत सैलरी से करीब 40 फीसदी अधिक है। इसके अलावा वर्करों को मुफ्त भोजन और प्लांट के अंदर रहने की सुविधा भी मिलती है। (Job Offer)